देवदीपावली: गंगा के अर्धचंद्राकार घाट पहनेंगे दीपों का हार, देवों के स्वागत को काशी तैयार
देवदीपावली: देवताओं की दीपावली मनाने के लिए शिव की नगरी सजकर तैयार है. गंगा के अर्धचंद्राकार घाट दीपों का चंद्रहार पहनेंगे तो मंदिरों से लेकर घरों के चौखट भी दीपों की रोशनी से जगमग होंगे. देव दीपावली पर गंगा-वरुणा, गंगा-असि और गंगा-गोमती के संगम पर भी दीपदान होगा. श्रद्धालु व पर्यटक गंगा पार रेत पर शिव के भजनों के साथ ग्रीन क्रैकर्स लेजर शो का भी आनंद ले सकेंगे. देव दीपावली पर गंगा में उतरती आस्था की सीढ़ियों पर सनातन की ज्योति से पूरा विश्व दीप्तिमान होगा. काशी की जनता के साथ ही देश-विदेश से आए लाखों मेहमान दीप जलाकर देवताओं के साथ देव दीपावली मनाएंगे.
जनसहभागिता से काशी के घाटों, कुंडों, तालाबों और देवालयों में 25 लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे. इसमें तीन लाख से अधिक दीप गाय के गोबर से बने हुए हैं. घाटों पर दीपों की माला पहने हुए मां गंगा का शृंगार और आरती होगी. इस अलौकिक, अप्रतिम और दिव्य दृश्य को देखने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक काशी पहुंच चुके हैं. इसके अलावा पितरकुंडा पर पितरों के नाम, रामकुंड पर रामेश्वर महादेव व भगवान राम, कंदवा में कर्दमेश्वर महादेव, ईश्वरगंगी पर देवताओं के नाम से दीप जलाए जाएंगे. नमो घाट पर आज उपराष्ट्रापति जगदीप धनकड देवदीपावली के आयोजन के मुख्य अतिथि हैं. सीएम आदित्यानाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इस दौरान नमो घाट का उद्घाटन भी प्रस्तावित है.
10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद
देव दीपावली पर 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है. देव दीपावली पर होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजड़े, बोट और क्रूज पहले से फुल हो गए हैं. चेत सिंह घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो होगा; घाट किनारे की इमारतों पर सनातन की शाश्वत कहानी जीवंत होती दिखेगी. काशी का धार्मिक इतिहास दिखाया जाएगा. पर्यटक गंगा पार रेत पर शिव के भजनों के साथ ग्रीन क्रैकर्स लेजर शो का भी आनंद ले सकेंगे.
कल्पना पटवारी और मनोज तिवारी की होगी प्रस्तुति
प्रांतीय मेला घोषित देवदीपावली पर पर गंगा का किनारा कलाकारों की मनोरम प्रस्तुतियों से भी सजेगा. नमो घाट पर लोकगायिका कल्पना पटवारी, अभिलिप्सा पंडा गीतों व भजनों की प्रस्तुतियां देंगी. वहीं, शीतला घाट पर सांसद व गायक मनोज तिवारी की प्रस्तुति होगी. नमो घाट पर अमेरिकन ग्रुप कॉस्मिक शिवा थीम पर नृत्य की प्रस्तुति देगा. यह पहला मौका होगा जब देव दीपावली पर कोई अमेरिकन ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति करेगा.
अमेरिकन सप्त तांडव ग्रुप के आठ कलाकार शिव महिमा पर आधारित कॉस्मिक शिवा थीम पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे. सुजाता विन्जामुरि नटराज की नगरी काशी में कार्यक्रम प्रस्तुत करना अपने जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य मानती हैं. भारतवंशी अमेरिकन सुजाता विन्जामुरि अपने चार अमेरिकन शिष्यों और तीन भारतीयों के साथ प्रस्तुति देंगी. तुलसी घाट पर कंस वध की लीला का मंचन आकर्षण का केंद्र होगा. अस्सी घाट पर ताल वाद्य कचहरी और प्रो. पीसी होम्बल द्वारा निर्देशित शिव गंगा पर आधारित भरतनाट्यम होगा.
Also Read: देव दीपावलीः न लेकर निकले वाहन, कई स्थानों पर जा सकेंगे केवल पैदल
पहली बार 101 महिलाएं करेंगी गंगा आरती
देव दीपावली पर महिलाएं पहली बार मां गंगा की आरती करेंगी. राजघाट पर 101 महिलाएं देव दीपावली के इस आयोजन को खास बनाएंगी. इस दौरान झांकियों में गुरुनानक देव और गौतम बुद्ध की आभा निखरेगी. देव दीपावली एवं आरती महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त ने बताया कि राजघाट पर 101 महिलाएं मां गंगा की आरती करेंगी. वहीं, पर गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व और बूंदी परकोटा घाट पर बने भगवान गौतम बुद्ध पार्क में दीपदान के साथ सौ पौधे रोपे जाएंगे.
दशाश्वमेध घाट पर महाआरती देगी राष्ट्रीयता का संदेश
देव दीपावली के लिए दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है. धर्म के साथ राष्ट्रीयता और सामाजिकता का संदेश देने वाली ये महाआरती कारगिल युद्ध के शहीदों को समर्पित रहती है. इस वर्ष शौर्य की रजत जयंती के रूप में मनाई जा रही है. 21 अर्चक व 42 देव कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में दशाश्वमेध घाट पर महाआरती करेंगी. जनसहभागिता से काशी के 84 घाटों, कुंडों, तालाबों और देवालयों में 17 लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे.
शहीदों को गार्ड आफ ऑनर
डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि चेतसिंह घाट पर लेजर शो शाम 5:30 बजे, 7:00 बजे, 8:00 बजे और 8:45 बजे चार बार होगा. 25 मिनट का थ्री डी लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग शो, लेजर लाइट एंड साउंड शो होगा. इसके अलावा दशाश्वमेध घाट पर 21 अर्चक गंगा आरती करेंगे और शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. राजघाट पर 101 महिलाएं पहली बार गंगा आरती करेंगी. शीतला घाट पर मनोज तिवारी और नमो घाट पर कल्पना पटवारी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद देव दीपावली से जुड़े कार्यक्रम शुरु होंगे। 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई गई है.
विवेकानंद क्रूज पर रहेंगे वीवीआईपी
प्रशासन की ओर से वीवीआईपी अतिथियों के लिए विवेकानंद क्रूज को बुक कराया गया है. इसी क्रूज से वह नमो घाट पर देव दीपावली का कार्यक्रम, लेजर शो और आतिशबाजी भी देखेंगे. कार्यक्रम में यूपी सरकार के कई मंत्री, सांसद भी शामिल होंगे. क्रूज के आसपास जल पुलिस और एंबुलेंस तैनात रहेगी. इसके अलावा चप्पे – चप्पेर पर पुलिस और अर्धसैन्यो बल की तैनाती की जा चुकी है. पुलिस कमिश्नजर मोहित अग्रवाल सुरक्षा व्यववस्थाप की खुद निगरानी कर रहे हैं.
Also Read: वाराणसी: बीयर की दुकान का मामूली विवाद पहुंचा घर, सिंचाई कर्मी की पीट कर हत्या, चक्काजाम
ये वीआईपी रहेंगे मौजूद
भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी, गोरखपुर सांसद रवि किशन, एनडीआरएफ के महानिदेशक पीयूष आनंद, पुलिस महानिदेशक डीजी अग्निशनम विभाग अविनाश चंद्र, हिमाचल प्रदेश के डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा, प्रधान मुख्य आयकर उप्र विवेक मिश्रा, आईटीएस संयुक्त महानिदेशक राजीव कुमार सोनी, विशेष सचिव उप्र सहकारिता विभाग नरेंद्र प्रसाद पांडेय, सचिव पशुपालन विभाग अल्का उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रतिष्ठान मसूरी से श्रीराम तारानिकांती, विशेष सचिव रेशम विभाग उप्र सुनील कुमार वर्मा, महानिदेशक पुरालेख विभाग अरुण सिंघल, सचिव विद्युत विभाग पंकज अग्रवाल, भारत सरकार सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी, उत्तर रेलवे की सीवीओ मनीषा चटर्जी, जीएम सीएलडब्ल्यू हितेंद्र मल्होत्रा, जीएम कोलकाता उदय कुमार रेड्डी, एमओबीओ के रविंद्र गोयल, जीएम मेट्रो, डीजी टेलिकॉम डॉ. संजय एम तरडे, आईएएस झारखंड सुनील कुमार के अलावा 20 प्रशिक्षु आईपीएस मौजूद रहेंगे.
ये जज भी रहेंगे
जज सुप्रीम कोर्ट दीपांकर दत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट चीफ जस्टिस अरुण भंसाली, सुप्रीम कोर्ट के जज अमित महाजन, सुप्रीम कोर्ट के जज यशवंत वर्मा, जज कोलकाता सुमंत सेन, वरिष्ठ जज कोलकाता तपव्रत चक्रवर्ती, मुंबई जज अरुण आर्य पेडेंकर, इलाहाबाद हाईकोर्ट जज नीरज तिवारी, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच पूर्व जज यूसी श्रीवास्तव, हाईकोर्ट पटना के पूर्व जज राजेंद्र मिश्रा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज दिनेश पाठक, जज मनीष माथुर, जज विपिन चंद्र दीक्षित, शेखर वी सर्राफ, पटना हाईकोर्ट जज नवनीत कुमार पांडेय, जज विद्युत नियामक प्राधिकरण रमेश रंगराजन, इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज नरेंद्र जौहरी भी आएंगे.