12th Fail की सफलता पर इतराया एक्टर, फरहान को लेकर कह दी ये बात

0

12th Fail: डायरेक्‍टर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल की भारी सफलता के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा की जिंदगी से प्रेरित है. कम बजट में तैयार हुई 12वीं फेल की बंपर कमाई के बाद फिल्म के लीड अभिनेता विक्रांत मैसी की चारों तरफ चर्चा हो रही है, हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है, ऐसे अपनी तारीफों के चलते सातवें आसमान पर उड़ रहे हैंं. मैसी फरहान को लेकर कुछ ऐसा बोल गए हैं जिसकी वजह से उनकी चर्चा शुरू हो गयी है. आइए जानते है फरहान को लेकर मैसी ने क्या कहा है…

फरहान के साथ मैसी ने इस फिल्म में किया था काम

बता दें कि, बीते कुछ साल पहले रिलीज हुई फरहान अख्तर निर्देशन में बनी फिल्म दिल धड़कने दो में विक्रांत मैसी भी नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर बात करते हुए मैसी ने फरहान की जमकर ताऱीफ की है. यह फिल्म साल 2015 में रिलीज की गयी थी, इस फिल्म को फरहान और उनकी बहन जोया अख्तर द्वारा मिलकर बनाया गया था.

इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे नजर आए थे, जिनमें अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, राहुल बोस ने बतौर मुख्य अभिनेता काम किया था. यह फिल्म 83 करोड़ के बजट से तैयार हुई थी, इसके साथ ही रिलीज के बाद इस फिल्म नें जमकर कमाई की थी. वही बात करें अगर मीडिया रिपोर्टस की तो, दुनिया भर में इसने करीब 150.05 करोड़ रुपए कमाए थे. विक्रांत ने अब फिल्म रिलीज के लगभग 9 साल बाद फरहान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है.

Also Read: LokSabha Elections 2024: निरहुआ ने अखिलेश को दी आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चुनौती

फरहान होम वर्क करके आते थे

विक्रांत ने एक प्रमुख समाचार पत्र के साथ बातचीत में फरहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपना काम करके आते हैंं. रिपोर्ट में विक्रमादित्य मैसी ने कहा— वो ( फरहान अख्तर) हमेशा अपना होमवर्क करके ही आते हैं. आगे वह ‘दिल धड़कने दो’ फिल्म की शूटिंग का किस्सा बाते बताते हुए कहते हैं कि फरहान अख्तर फिल्म दिल धड़कने दो को प्रोड्यूस कर रहे थे.

उन्होंने खुद इस फिल्म के डायलॉग लिखे थे. फिल्म को उनकी बहन बहन जोया डायरेक्ट कर रही थीं. आगे उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म के सेट पर फरहान बिना किसी स्क्रिप्ट के आते थे. वहीं वह फिल्म के सारे डायलॉग पहले से याद करके आते थे. वह अपना होमवर्क पहले से कर लेते थे . अगर कोई फरहान के इस खूबी को नहीं समझ सका या ऐसा नहीं करता तो उन्हें शर्म आनी चाहिए.’

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More