दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, पीएम और नड्डा से करेंगे मुलाकात
By Election: प्रदेश में होने वले उपचुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दरवार पहुँच गए है.सीएम योगी आज शाम चार बजे के बाद हिंडन एयरपोर्ट से बाहर निकल गया है. इसके बाद वह यूपी सदन पहुंचेंगे. यूपी सदन के बाद वह शाम को ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
पीएम से कर सकते है मुलाकात….
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज यूपी सदन में पहुंचने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते है. पीएम मोदी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी. लेकिन उपचुनाव के बीच इस सियासी मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं.
महाकुंभ को लेकर हो सकती है मुलाकात…
कहा जा रहा है कि, सीएम योगी पीएम से मुलाकात के दौरान महाकुंभ का लोगो भेंट कर सकते है.इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच उपचुनाव के अलावा राज्य से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री इस मुलाकात में प्रधानमंत्री को महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में जानकारी देंगे.
जेपी नड्डा से भी होगी मुलाकात…
इस मुलाकात के बाद सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे. सूत्रों की माने तो दोनों के बीच यह मुलाकात जेपी नड्डा के आवास पर होगी. इस मुलाकात के दौरान वह उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में उन्हें जानकारी देंगे. इसके बाद वह पार्टी के सदस्यता अभियान और तमाम संगठन से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी भी पार्टी हाईकमान को देंगे.
इन दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम योगी की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है. माना जा रहा है कि यह मुलाकात देर रात होगी. हालांकि अभी तक इस मुलाकात का कोई समय तय नहीं है. लेकिन सूत्रों की माने तो आगामी चुनाव के लिहाज से यह बैठक अहम मानी जा रही है.