Sunday, January 26, 2025
13.3 C
Lucknow

काशी: प्रवासी साइबेरियन पक्षी के आने का सिलसिला शुरू, गंगा घाट गुलजार

वाराणसी: काशी अपनी विभिन्नताओं के लिए प्रसिद्ध है. इसे देखने, समझने और घूमने के लिए लोग देश – विदेश से भी आते हैं. खास बात यह है कि सिर्फ मनुष्य ही नहीं बल्कि यहां पर सात समंदर पार से पक्षी भी घूमने और अपना परिवार बढ़ाने के लिए आते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं साइबेरियन पक्षी की जो सात समंदर पार से भी भारत सहित काशी में आकर प्रवास करते हैं. यह सुंदर दिखने वाले पक्षी समंदर पार से सर्दी के मौसम में पहुंचते हैं. इनके रहने और इनके प्रजनन के लिए ठंड का मौसम काफी अनुकूल होता है. इनके आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इन साइबेरियन पक्षी का कलरव पर्यटकों के लिए काफी कौतूहल का विषय होता है. लोग इसे आवाज देते हैं तो यह पक्षी उनके पास दौड़े चले आते हैं.

प्रवास करने के साथ करते हैं प्रजनन

बता दें कि ये पक्षी रूस के साइबेरिया इलाके से आते हैं. इन्हें साइबेरियन पक्षी कहते हैं. यह पक्षी जहां पानी में तैरते हैं तो वही हवा में उड़ते भी हैं. बात अगर इस पक्षी की करें तो इनका रंग सफेद होता है. इनकी चोंच और पैर नारंगी रंग के होते हैं. साइबेरिया बहुत ही ठंडी जगह है, जहां नवंबर से लेकर मार्च तक तापमान माइनस में चला जाता है. इस वजह से इनके जीवन पर संकट आ सकता है, इसीलिए ये पक्षी हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आकर अपना प्रवास के साथ ही प्रजनन का कार्य करते हैं. यहां पर जब धीरे-धीरे ठंडी समाप्त होती है और गर्मी बढ़ने लगती है तो यह पक्षी अपने परिवार के साथ वापस साइबेरिया चले जाते हैं. इस संबंध में जब जूलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर चंदन हलधर से जर्नलिस्ट कैफे की खास बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया कि….

क्लाइमेट चेंज की वजह से कम है आमद

क्लाइमेट चेंज की वजह से इस बार साइबेरियन पक्षी बहुत कम ही भारत आए हैं. इसके साथ ही यह इस बार काफी देर से भी पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जिस रास्ते से यह पक्षी आते हैं वहां जगह-जगह बर्फबारी हो रही है जिससे इन पक्षियों के रास्ते में रुकावट पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि इनके रास्तों में बाढ़ और तूफान जैसे हालात मिल रहे हैं जो उनके आने वाले रास्ते में समस्या पैदा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस वजह से कुछ पक्षी या रास्ते में ही मर जाते हैं जिनके कारण इनकी कम संख्या ही यहां पहुंच पाती है. चंदना हलधर ने बताया कि साइबेरियन पक्षियों की सैकड़ों ऐसी प्रजातियां हैं जो हर साल अपना घर छोड़कर दुनियाभर में पनाह पाती हैं. भारत आने के लिए ये पक्षी 4000 किलोमीटर से भी ज्यादा लम्बा सफर उड़कर पूरा करते हैं. ये पक्षी अफगानिस्तान और पाकिस्तान को पार करते हुए भारत आते हैं. इतना लम्बा सफ़र ये 10,20 के समूह में नहीं बल्की हजारों के समूह में उड़ते हुए पूरा करते हैं. भारत में भी इनका एक लैंडिंग स्थान है.

ALSO READ : सभी बोर्ड्स की मान्यता रद्द कर, गुरुकुल परिषद की स्थापना हो: गोपाल राय

भारत में हैं इनके विभिन्न पडाव

ये पक्षी सबसे पहले महाराष्ट्र के बारामती पहुंचते हैं. यानी अगर सफर में कोई पक्षी बाकियों से अलग भी हो गया तो उसे पता है कि उसके साथी उसे बारामती में स्थित ‘बिग बर्ड सेंचुअरी’ में मिलेंगे. यहां इकठ्ठा होकर ये पक्षी भारत के कोने-कोने में जाते हैं और पूरी ठंड यहीं बिताते हैं. काशी में चार महीने तक रहने के दौरान मेहमान परिंदे गंगा की लहरों और घाटों पर आकर्षण का केंद्र रहते हैं. पर्यटक दाना भी डालते हैं. पक्षी प्रजनन कर गंगा पार रेत पर अपने अंडे को सुरक्षित रखते हैं. मार्च में अपने बच्चों के साथ स्वदेश वापस जाते हैं.

ALSO READ : नहीं चले कोहली, भारत 150 पर आलआउट तो ऑस्ट्रेलिया के गिरे 7 विकेट

पक्षियों को नुकसान से बचाएगा वन विभाग

प्रभागीय वन अधिकारी प्रवीण खरे ने बताया विदेश से आने वाले पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए वन विभाग ने टीम का गठन किया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई भी इन पक्षियों को मारेगा छाती पहुंचाएगा तो विभाग द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि जाएगी. पकड़े जाने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. प्रवासी पक्षियों की संख्या अभी और बढ़ेगी. दिसबंर के अंतिम सप्ताह से जनवरी की शुरुआत में पक्षियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. लोगों को आगाह भी किया जाएगा कि इन पक्षियों को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचाई जाए.

Hot this week

Oscar नॉमिनेटेड एक्ट्रेस ने “जेंडर बयान” पर डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब

ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशंस में कई शानदार फिल्मों को कई केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. स्पेनिश मूल की एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैस्कॉन

ऐतिहासिक उपलब्धि: यूनेस्को की वेटलैंड सिटी में उदयपुर और इंदौर भी शामिल

यूनेस्को ने उदयपुर और इंदौर को विश्व के प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी की सूची में शामिल किया है. यह सम्मान पाने वाले ये भारत के पहले दो शहर बन गए हैं. वैश्विक स्तर पर अब इस सूची में 31 शहर शामिल हो गए हैं. इस ऐतिहासिक घोषणा की जानकारी केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी.

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, जीता T-20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड…

ICC ने मेंस टी- 20 2024 के लिए प्लेयर ऑफ़ द ईयर का एलान कर दिया है. इस अवार्ड के लिए 4 खिलाडियों में टक्कर थी

दिल्ली चुनाव में ब्रजेश पाठक को बड़ी जिम्मेदारी…

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब धीरे- धीरे अपने चरम पर जा पहुंचा है. इस बार दिल्ली की सत्ता पाने के लिए भाजपा ने कई प्रदेशों के नेताओं को दिल्ली के मैदान में उतारा है. खासकर दिल्ली में उत्तर प्रदेश के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी

BJPके आर्थिक वादों पर भड़के अखिलेश,कहा- योगी सरकार जुमला उछाल रही

राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर ताने मारने का एक भी मौका छोड़ती नहीं हैं. फिर चाहे वो कोई भी पार्टी हो, सत्ता को हासिल करने के खातिर

Topics

Oscar नॉमिनेटेड एक्ट्रेस ने “जेंडर बयान” पर डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब

ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशंस में कई शानदार फिल्मों को कई केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. स्पेनिश मूल की एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैस्कॉन

ऐतिहासिक उपलब्धि: यूनेस्को की वेटलैंड सिटी में उदयपुर और इंदौर भी शामिल

यूनेस्को ने उदयपुर और इंदौर को विश्व के प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी की सूची में शामिल किया है. यह सम्मान पाने वाले ये भारत के पहले दो शहर बन गए हैं. वैश्विक स्तर पर अब इस सूची में 31 शहर शामिल हो गए हैं. इस ऐतिहासिक घोषणा की जानकारी केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी.

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, जीता T-20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड…

ICC ने मेंस टी- 20 2024 के लिए प्लेयर ऑफ़ द ईयर का एलान कर दिया है. इस अवार्ड के लिए 4 खिलाडियों में टक्कर थी

दिल्ली चुनाव में ब्रजेश पाठक को बड़ी जिम्मेदारी…

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब धीरे- धीरे अपने चरम पर जा पहुंचा है. इस बार दिल्ली की सत्ता पाने के लिए भाजपा ने कई प्रदेशों के नेताओं को दिल्ली के मैदान में उतारा है. खासकर दिल्ली में उत्तर प्रदेश के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी

BJPके आर्थिक वादों पर भड़के अखिलेश,कहा- योगी सरकार जुमला उछाल रही

राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर ताने मारने का एक भी मौका छोड़ती नहीं हैं. फिर चाहे वो कोई भी पार्टी हो, सत्ता को हासिल करने के खातिर

महाकुंभ से लौट रहे लोगों की कार खड़े डंपर में घुसी, सैनिक समेत दो की मौत

प्रयागराज हाइवे पर शनिवार सुबह तेज़ रफ़्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जाकर घुस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार सैनिक और उसके चचेरे भाई की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसा इतना भीषण था कि कार के बोनट के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार लोग खिड़कियों में फंस गए.

यूपी की 5 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार, योगी सरकार का बड़ा फैसला

रोजगार की आस लगाए बैठी उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बता दें, यूपी परिवहन निगम में बेरोजगार महिलाओं की भर्ती करने की तैयारियां

महाकुम्भ पहुंचे सुरेश रैना, बोले- अद्भुत ऊर्जा और आध्यात्मिकता का संगम

सुरेश रैना ने अपने पोस्ट में लिखा, "महाकुंभ में अविस्मरणीय दर्शन का अनुभव हुआ. इस आयोजन की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता ने

Related Articles

Popular Categories