गंगा बनी यमुना, नाग नथैया लीला में कालिया का मर्दन कर निकले श्रीकृष्ण

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी ऐसे ही अपने आप में खास नहीं है. यहां पर सात वार में नौ त्यौहार मनाये जाते हैं. इसी क्रम में आज तुलसी घाट पर लाखों की भीड़ देखने को मिली. तुलसी घाट पर गोकुल का नजारा दिखाई दिया. गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, हर-हर महादेव के साथ ही लोगों में जय श्री कृष्ण के नारों की गूंज दूर तक सुनाई दे रही थी. महादेव की नगरी काशी परंपराओं के लिए भी जाना जाता है.

शायद यही वजह है कि एक 2 साल नहीं बल्कि सैकड़ों वर्षों से काशी ने अपनी परंपरा को संजो कर रखा है. काशी के लक्खा मेलाओं में शुमार नाग नथैया का मंचन मंगलवार को तुलसी घाट पर किया गया. कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन यह लीला घाट पर किया जाता हैं. श्रीराम चरित्र मानस के रचयिता गोवस्वामी तुलसीदास ने इसी घाट पर लगभग 479 वर्ष पूर्व शुरू किया था.

काशीराज परिवार ने किया परंपरा का निर्वहन

काशीराज परिवार के प्रतिनिधि डॉ अनंत नारायण सिंह परंपरा का निर्वहन करते हुए विश्व प्रसिद्ध नाग नथैया में शामिल हुए. और भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का दर्शन किया. सैकड़ों वर्षों से काशी राजपरिवार इस लीला में शामिल होता है.वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर शनिवार को कुछ देर के लिए द्वापर युग का नजारा देखने को मिला.

द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की गेंद खेलते हुए यमुना नदी में गिर गई थी. तब श्रीकृष्ण ने यमुना नदी में रहने वाले कालिया नाग का मर्दन कर अपनी गेंद नदी से बाहर निकाली थी. गोस्वामी तुलसी दास द्वारा यह लीला अपने काशी इस घाट शुरू किया गया तब से ही इस घाट पर नाग नथैया का मंचन होता है

भगवान अपने बाल सखाओं के साथ भगवान श्रीकृष्ण का रुप रख कर घाट किनारे हाथ में फूल की गेंद लेकर खेलते हुए उसे पानी में उछाल फेंक देते थे. इसके बाद शाम को कदंब के पेड़ पर चढ़कर सीधे नदी में छलांग लगा देते थे. तब नदी के अंदर से कालिया नाग पर सवार होकर बाहर निकलते थे. इसी तरहा क मंचन काशी में होता है. जो काशी को गोकुल में तब्दील कर देता है. इसके बाद हर तरह भगवान कृष्ण और हर हर महादेव की जय जयकार की गूंज होती है. इस अद्भुत लीला का मंचन हर कोई देख कर अपने आप को धन्य मानता है

गोस्वामी तुलसीदास ने की थी शुरूआत

भगवान श्री कृष्ण जैसे ही कालिया नाग का मर्दन करके बाहर निकलते हैं चारों तरफ हर हर महादेव का उद्घोष होता है कहीं शंकर की ध्वनि डमरू की ध्वनि और आतिशबाजियों के बीच भगवान की आरती की जाती है और इस दौरान कालिया नाग पर सवार होकर काशी वासियों को दर्शन देते हैं.

ALSO READ : जानें अमेरिकी चुनाव की दिलचस्प कहानी, आखिर नवंबर में मंगलवार को ही चुनाव क्यों…

प्रसिद्ध तुलसी घाट पर गोस्वामी तुलसीदास द्वारा शुरू की गई कृष्ण लीला की शुरुआत हो गई है. द्वादशी से शुरू होकर यह लीला जन्मोत्सव से लेकर कंस वध तक और राज्य अभिषेक तक चलती है. लक्खा मेला में एक नागनथैया इसी कृष्ण लीला का एक दृश्य है.

Hot this week

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

X ने भारत सरकार पर लगाया IT Act के दुरुपयोग का आरोप, दायर की याचिका

X vs Indian Government: एलन मस्क की स्वामित्व वाली...

प्राक्टर रजनीश ने की अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने दबोचा

UP News: हाथरस से एक बड़ा मामला देखने को...

Topics

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

16 साल बाद खत्म हुआ चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का रिश्ता, लिया तलाक

मशहूर टेलीविजन एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल...

बिगड़ा मौसमः 13 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी…

Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में...

Related Articles

Popular Categories