JNU हिंसा पर कोमल शर्मा की सफाई, कहा- वीडियो में दिख रही लड़की मैं नहीं
जेएनयू हिंसा में नाम आने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा कोमल शर्मा पहली बार सामने आई है। कोमल शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा। उसने बताया है कि वह निर्दोष है।
कोमल शर्मा के मुताबिक 5 जनवरी को जेएनयू हिंसा के दौरान कैद हुई वायरल तस्वीरों में डंडे लेकर दिखाई देने वाली लड़की वो नहीं है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया था कि वीडियो में दिख रही लड़की का नाम कोमल शर्मा है और वह डीयू की छात्रा है।
कोमल शर्मा के सीनियर और सोशल मीडिया यूजर्स भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। इस बात की भी पुष्टि हुई की 5 जनवरी को कोमल शर्मा जेएनयू में मौजूद थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की। पुलिस का कहना है कि इस संदिग्धों में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल है।
कोमल शर्मा से पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है, लेकिन उसने अभी तक ऐसा नहीं किया है। कोमल शर्मा की शिकायत के आधार पर, NCW ने दिल्ली के पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक से सात दिनों के भीतर एक स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है।
यह भी पढ़ें: सप्ताह भर बाद भी सौ करोड़ से कहीं दूर है सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी के करीबी ने खोले उनसे जुड़े ये राज…