सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं जया प्रदा
लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। इस बीच जया प्रदा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। पिछले कई दिनों से राजनीतिक हलकों में इसके कयास लगाए जा रहे थे।
संभावना है कि भाजपा जया को रामपुर से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बना सकती है। दिलचस्प बात है कि जया प्रदा रामपुर सीट से ही समाजवादी पार्टी (सपा) से सांसद रह चुकीं हैं। जया को राज्यसभा सांसद अमर सिंह सपा में लेकर आए थे। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने जया को रामपुर से सांसद बनवाने में काफी मदद की थी।
आजम खान बनाम जया प्रदा-
इस बार लोकसभा चुनाव में सपा ने आजम खान को रामपुर सीट से टिकट दिया है। ऐसे में अगर जया प्रदा को बीजेपी रामपुर से प्रत्याशी बनाती है तो उनका सीधा मुकाबला आजम खान से होगा।
एक समय में जया प्रदा के लिए चुनाव प्रचार में रात दिन एक करने वाले आजम खान काफी समय से उनसे नाराज चल रहे है। यह नाराजगी आजम खान और अमर सिंह के बीच आई तल्खी के बाद शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: जयाप्रदा की BJP में एंट्री लगभग तय, आजम खान को दे सकती हैं चुनौती
यह भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान, ‘सपना को अपना बना लें राहुल’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)