पांड्या के शतक के साथ भारत ने पहली पारी में बनाये 487 रन
भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट मैंच में हार्दिक पांड्या ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा हैं । हार्दिक पांड्या(Pandya )(108) की ओर से लगाए गए टेस्ट करियर के पहले शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ‘पल्लेकेले’ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए हैं। पिछले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करते हुए भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की है।
Also read : इतिहास के पन्नों में 13 अगस्त
शिखर ने दी शानदार शुरुआत
पहले दिन शनिवार को शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल (85) की शानदार पारियों के दम पर छह विकेट पर 329 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने रविवार को दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक तीन विकेट खोकर 487 रन बनाए थे।
जल्दी विकेट गिरने के बाद सभली भारतीय टीम
भारत की ओर से पहले सत्र में आउट होने वाले तीन बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (16), कुलदीप यादव (26) और मोहम्मद शमी (8) रहें।
दूसरे सत्र में भारत की पारी आगे बढ़ाने उतरे पांड्या और उमेश यादव (नाबाद 3) को लक्षण संदाकन ने एक भी रन जोड़ने का मौका न देते हुए पांड्या को 487 के ही स्कोर पर दिलरुवान परेरा के हाथों कैच आउट कर भारतीय पारी समाप्त कर दी।
96 गेदो में जड़ा शतक , 7 छक्के शामिल
अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे पांड्या ने पहला शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में खेली गईं कुल 96 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के लगाए।
श्रीलंका के संदाकन ने लिये 5 विकेट
श्रीलंका के लिए इस पारी में संदाकन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं मलिंदा पुष्पकुमारा को तीन और विश्व फर्नादो को दो सफलता मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)