विश्व कप में ऑलराउंडर होंगे ‘तुरूप का इक्का’
भारत के बेहतरीन आलराउंडर 30 मई से ग्रेट ब्रिटेन में शुरू होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के लिये ‘तुरूप का इक्का’ साबित हो सकते हैं।
विश्व कप के लिये सदस्यीय टीम का चयन करते हुए चयनकर्ताओं ने आलराउंडर को तरजीह दी। भारतीय चयनकर्ताओं ने तो आलराउंडर विजय शंकर को पिछले कुछ समय से नंबर चार की भूमिका निभा रहे अंबाती रायुडु पर तवज्जो दी थी।
भारतीय टीम में वैसे हार्दिक पंड्या अदद आलराउंडर हैं जिन्हें पूर्व क्रिकेटर भी तुरूप का इक्का मानकर चल रहे हैं। पंड्या ने हाल में समाप्त हुए आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया। इंग्लैंड की अनुकूल परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी कारगर साबित हो सकती है।
विजय शंकर और केदार जाधव टीम में बल्लेबाजी आलराउंडर की भूमिका निभाएंगे जबकि रविंद्र जडेजा गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर टीम के लिये ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ईनामी राशि :
विजेता : 40 लाख डालर
उपविजेता : 20 लाख डालर
सेमीफाइनल हारने वाली टीम : आठ आठ लाख डालर
हर लीग मैच के विजेता को : 40000 डालर
लीग चरण से आगे जाने वाली टीम को : एक लाख डालर।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की टीमें-
अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंगलैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्री लंका, वेस्टइंडीज।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, चहल, कुलदीप, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मो. शमी।
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2019 विजेता टीम को मिलेगी इतिहास की सबसे बड़ी ईनामी राशि
यह भी पढ़ें: विश्व कप की खातिर खाली पेट पाकिस्तान से भिड़ गया था भारत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)