विश्व कप की खातिर खाली पेट पाकिस्तान से भिड़ गया था भारत

2011 विश्व कप को कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भूल सकता। यह खास था क्योंकि टीम इंडिया ने 28 साल बार क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था। यह विश्व कप क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खास था।

यह इसलिए भी खास था ​क्योंकि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का विश्व कप जीतने का सपना पूरा हुआ था। फाइनल में मैच को महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सिग्नेचर शॉट से खत्म किया था।

अब इन सबसे अलग 8 साल बाद उसी वर्ल्ड कप से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे जानकार क्रिकेट फैंस हैरान रह जाएंगे।

बड़ा खुलासा-

विश्व कप 2011 के दौरान टीम इंडिया के मैनेजर रहे रंजीब बिस्वाल ने एक अंग्रेजी वेबसाइट पर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2011 के विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाड़ी बिना कुछ खाए ही मैच खेलने जा रहे थे।

बतौर बिस्वाल, ‘विश्व कप के दौरान टीम इंडिया को मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना था। इस मैच में दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी पहुंचे थे। वीआईपी की मौजूदगी की वजह से हर जगह सेना के जवान और सुरक्षाकर्मी लगे थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के कारण से टीम इंडिया की बस समय से स्टेडियम नहीं पहुंच पाई। यह वजह थी कि टीम इंडिया लंच नहीं कर पाई।’

खाली पेट खेलकर जीता मैच-

आगे उन्होंने बताया, ‘मैच का समय होने की वजह से सभी खिलाड़ियों ने बिना कुछ खाए ही मैदान में उतरने का फैसला किया लेकिन मैं तुरंत भागकर वीआईपी इलाके की तरफ जाकर जो भी फल मिले उन्हें ले आया और खिलाड़ियों में बांट दिया।’

इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था। इसमें सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट पर बोले युवराज, सबसे पहले लेंगे संन्यास

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमी छात्रों के लिए अच्छी खबर… टिकट मात्र 450 रुपये

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)