विश्व कप 2019 विजेता टीम को मिलेगी इतिहास की सबसे बड़ी ईनामी राशि

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप 2019 की विजेता टीम को 40 लाख डालर मिलेंगे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी ईनामी राशि है।

दस टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को एक ट्रॉफी भी दी जायेगी।

आईसीसी के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि एक करोड़ डालर होगी। उपविजेता को 20 लाख डालर दिये जायेंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को आठ लाख डालर मिलेंगे।

तीस मई से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 11 जगहों पर खेला जायेगा। हर लीग मैच के लिये भी ईनामी राशि है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ईनामी राशि :

विजेता : 40 लाख डालर

उपविजेता : 20 लाख डालर

सेमीफाइनल हारने वाली टीम : आठ आठ लाख डालर

हर लीग मैच के विजेता को : 40000 डालर

लीग चरण से आगे जाने वाली टीम को : एक लाख डालर।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की टीमें-

अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंगलैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्री लंका, वेस्टइंडीज।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, चहल, कुलदीप, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मो. शमी।

यह भी पढ़ें: विश्व कप की खातिर खाली पेट पाकिस्तान से भिड़ गया था भारत

यह भी पढ़ें: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली होंगे कप्तान

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)