IIT BHU : अब कांग्रेस नेत्रियों ने भेजी भाजपा के शीर्ष नेताओं को चूड़ियां
छात्रा से गैंगरेप पर उठाये सवाल, सरकार को कठघरे में खड़ा किया
IIT BHU : कांग्रेस की मनमोहन सरकार मेंं भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी द्वारा चूड़ियां भेजने का मामला तब सुर्खियों में आया था. अब बीएचयू आईआईटी की छात्रा से गैंगरेप के आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके भाजपा से जुड़े होने की खबरों के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की महिला ईकाई ने नदेसर डाकघर से भाजपा नेताओं को चूड़ियां भेजी और विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेत्रियों ने नारी वंदन, बेटी पढ़ाओ, महिला सम्मान का नारा देनेवाले भाजपा नेताओं से बीएचयू छात्रा से गैंगरेप मामले में चुप्पी तोड़ने की मांग की है.
गौरतलब है कि पिछले एक नवम्बर को आईआईटी परिसर के पास कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने छात्रा से गैंगरेप किया था. उसके साथी को मारपीट कर भगा दिया था. घटना के बाद बीएचयू में कई दिनों तक जबर्दस्त आंदोलन हुआ. घटना के 60 दिन के बाद नाटकीय ढंग से आरोपितों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
तीनों आरोपितों के भाजपा आईटी सेल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से सम्बंध होने की खबरों के बाद विपक्षी दल हमलावर हो गये हैं. छात्र-छात्राओं में गहरा आक्रोश है. पिछले दिनों बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जवाहर नगर स्थित संसदीय कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे थे. फोर्स ने गुरूधाम चौराहे से आगे उन्हें बढ़ने नही दिया था.
डाकघर पहुंची नेत्रियां, किया विरोध प्रदर्शन
दर्जनों कांग्रेस नेत्रियां चूड़ियां लेकर सुबह नदेसर डाकघर पहुंच गईं. भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाये और उनके नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेताओं को चूड़ियां पोस्ट करने के बाद आरोपितों को फांसी की सजा की मांग की. कांग्रेस महिला शाखा की महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना हुई.
Also Read : Attack on Journalist : स्कूल में कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार संग मारपीट, बनाया बंधक
घटना के पांच दिन बाद ही आरोपितों की पहचान हो गई थी. लेकिन उनकी गिरफ्तारी चार राज्यों के चुनाव के बाद दो और घटना के दो माह बाद की गई. कांग्रेस नेत्रियों ने आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए. पूछा कि कहां है योगी बाबा का बुलडोजर, कहां गया पुलिस का लंगड़ा करो अभियान और कई जीरो टालरेंस की नीति ? उन्होंने कहाकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही आरोपितों के भाजपा से जुड़े होने का संदेह जता दिया था. दुष्कर्म का विरोध करने पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया.