Office fight Solution : ऑफिस में रोके झगड़ा, अपनाएं ये टिप्स

0

Office fight Solution : ऑफिस वैसे तो काम करने की जगह होती है. यहां कई बार यहां आपको दोस्त भी मिल जाते हैं वहीं कुछ ऐसे लोगों से भी मुलाकात होती है जो आपके कैरियर में बाधा उत्पन्न का काम करते हैं. दूसरी ओर कुछ लोग बिना वजह आपको परेशान करने का काम करते हैं. काम से जुडी चीजों को लेकर कोई कुछ बोले तो इससे दिक्कत नहीं होती है, लेकिन यदि कोई जान-बूझकर आपके काम और जिंदगी में अडंगा डालने की कोशिश करते हैं तो लड़ाई हो जाती है.

ऐसे में ऑफिस में हो रहे झगड़े, बहसबाजी की वजह एक – दूसरे के विचारों में मतभेद हो सकती है. इसका कारण उम्र, एक्सपीरियंस और ऩॉलेज जैसी कई सारी वजह हो सकती है. इनकी वजह से आपके और कलीग्स में झगड़े होते रहते हैं. वहीं इन्हें जितना जल्दी सॉल्व कर लिया जाए उतना अच्छा होता है वरना कई बार इस चक्कर में काम में रूकावट आती है. ऐसे में आइए जानते है ऑफिस के झगड़ों से कैसे निपटा जाए….

अपनाएं ये टिप्स

संबंधित अथॉरिटी से संपर्क करें

ऑफिस में किसी भी मुद्दे पर शुरू हुई बहस अगर नियंत्रण से बाहर जा रही है तो इसे HR या अपने मैनेजर के साथ चर्चा करना सही होगा. इससे विवाद बढ़ने की संभावना कम होती है और HR या दूसरी अथॉरिटी के शामिल होने पर विवाद का तुरंत हल निकल आता है.

बातों को इग्नोर करें

बिना किसी की दखलअंदाजी के झगड़े को हल करना चाहते हैं तो सुनने की आदत डालें. मतलब, दूसरे पक्ष को भी सुनें कहां, किस वजह से गड़बड़ी हुई है. दोनों पक्षों से आरोपों का दौर शुरू होने के बाद सिर्फ लोग अपने आप को सही साबित करने लगते हैं. भले ही इसके लिए सामने वाले पर कितना ही गंदगी डालनी पड़े. लेकिन यह निश्चित रूप से आपके रिश्ते को खराब कर सकता है.

Also Read : आयुर्वेद के ये उपचार से मिलेगी PCOS से निजात

समस्या के हल पर करें बात

कलीग्स के साथ झगड़ा नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो थोड़ी देर शांति से बैठकर सॉल्यूशन पर बात करें. अहंकार के साथ कभी कोई समस्या का हल नहीं हो पाता है, बल्कि उससे समस्या और बढ़ जाती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More