IND vs SA: भारत ने चकनाचूर किया अफ्रीका का घमंड, 2 दिन में जीता मैच

टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार का लिया बदला

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसे मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. इसी जीत के साथ भारत एशियाई की पहली टीम बन गयी है जिसने अफ्रीका को केपटाउन हराया है. टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार का बदला ले लिया है और साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में दूसरे दिन ही हरा दिया है. भारत ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से मात दी, साथ ही इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच भी जीता. टीम इंडिया ने इसी के साथ इस टेस्ट सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है, भले ही भारतीय टीम यहां सीरीज़ ना जीत पाई हो लेकिन उसने सीरीज़ बचा जरूर ली है.

केपटाउन के मैदान पर पहली जीत

भारत की साउथ अफ्रीका की धरती पर ये पांचवीं टेस्ट जीत है, जबकि ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने केपटाउन के ग्राउंड पर कोई मैच जीता हो. साउथ अफ्रीका के लिए इस मैदान पर पिछले दस साल में ये तीसरी हार है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसके किले में जाकर ही हराया है.

टेस्ट इतिहास में बना रिकॉर्ड

कमाल की बात ये रही कि टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को सिर्फ दो दिन के भीतर ही जीत लिया है. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बॉलिंग की थी और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. टीम इंडिया ने जवाब में पहली पारी में 153 रन बनाए, जहां विराट कोहली के 46 और रोहित शर्मा के 39 रन काम आए.टीम इंडिया को भले ही पहली पारी में 98 रनों की लीड मिली, लेकिन उसने अपनी पारी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया. टीम इंडिया ने इस पारी में बिना कोई रन बनाए अपने आखिरी 6 विकेट गंवाए थे, जो टेस्ट इतिहास में एक रिकॉर्ड बना है. दूसरी पारी में एडन मार्करम ने शानदार सेंचुरी जड़ी और अपनी टीम को एक एज दिया.

पहली पारी में भारत के लिए जो कमाल मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर किया, वही कमाल दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने किया और उन्होंने भी 6 विकेट लिए. बुमराह के कमाल के दमपर ही साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 176 पर ऑलआउट हो गई, इसी वजह से टीम इंडिया को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला.भारत ने दूसरी पारी में आते ही अटैक शुरू किया और यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा ने तेज़ी से रन बनाने शुरू किए. यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर आउट हुए, शुभमन गिल भी 10 रन बना पाए और विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा आखिर तक खड़े रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाई.

IIT BHU : अब कांग्रेस नेत्रियों ने भेजी भाजपा के शीर्ष नेताओं को चूड़ियां

बुमराह ने दिखाया दम

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए. जिसकी मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को 176 रनों पर समेट दिया. बुमराह के अलावा भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने 2, सिराज और कृष्णा ने एक-एक विकेट हासिल किया. 79 रनों का लक्ष्य भारत ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया.

मार्करम ने लगाया है शानदार शतक

इससे पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और 106 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मार्करम ने केवल 103 गेंदों का सामाना किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और दो छक्के भी लगाए. इनके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More