‘ऑनर 8 प्रो’, भारत में जल्द होगा लांच !
चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवे ने ऑनर ब्रांड के तहत ही देश में ‘ऑनर 8 प्रो’ स्मार्टफोन उतारने वाली है, जो चौथी पीढ़ी के ड्यूअल कैमरों से लैस होगा। हुआवे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस समूह के निदेशक (उत्पाद केंद्र) एलेन वांग ने कहा, “हमारा लक्ष्य नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी की खाई को पाटने का है तथा उद्योग के लिए एक विशेष पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और लोगों के एक-दूसरे के साथ संपर्क को उन्नत बनाने पर है।”
कंपनी ने कहा कि आनेवाले ‘ऑनर 8 प्रो’ साथ हुआवे का लक्ष्य बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को एक साथ लाना है।
Also read : जानें, कृषि कर्ज माफी के लिए अरुण जेटली का बड़ा बयान
इस महीने की शुरुआत में हुआवे ने ‘ऑनर 8 लाइट’ स्मार्टफोन लांच किया था, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है।
इसमें किरिन 655 ऑक्टा-कोर चिपसेट है। साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है। इसका स्क्रीन साइज 5.2 इंच का फुच-एचडी डिस्प्ले के साथ है और यह एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)