महिला सिपाही का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड
किसी ने घुस लेते वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पासपोर्ट के नाम पर घूस ले रही एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसी ने घुस लेते वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी यमुना प्रसाद ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर देवा थाने में तैनात इस महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वायरल वीडियो:
2018 बैच की महिला सिपाही रीना करीब दो साल देवा थाने में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह एक युवक से रुपये लेकर हस्ताक्षर करा रही हैं। उस समय वहां कुछ और सिपाही मौजूद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रुपए पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर लिए जा रहे थे। हालांकि, यह काम सिपाही रीना का नहीं, बल्कि अनिल सिंह दीवान का है। वीडियो में यह दीवान भी मौजूद बताए जा रहे हैं।
बाराबंकी की देवा कोतवाली का वाक़या pic.twitter.com/yeCUGF1K4C
— Pawan Tiwari🇮🇳 🇮🇳 (@pawan_pawant) September 19, 2021
घूसखोर सिपाही को भी किया था सस्पेंड:
अधिकारियों की सख्त कार्रवाई के बावजूद पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार थमता दिख नहीं रहा है। बीते दिनों नगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। सीओ सिटी की जांच के बाद सिपाही को एसपी यमुना प्रसाद ने निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: चौथी क्लास की बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप! नोटों की गड्डी थमा दरोगा बोला समझौता कर लो
यह भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान गाड़ी के अंदर महिला पुलिसकर्मी संबंध बना रहा था अधिकारी, सबकुछ हुआ रिकॉर्ड
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)