EarthQuake: दिल्ली- NCR में आज सुबह तेज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप के झटकों से लोग इतने दहशत में आ गए कि लोग घरों से बाहर निकल पड़े. यह भूकंप आज सुबह 5.36 बजे आया.
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भूकंप के रिकॉर्ड करने वाली संस्था- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई.
पीएम मोदी ने लोगों को किया आगाह…
दिल्ली में भकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आगाह किया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X ” में ट्वीट किया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
ALSO READ : अमेरिका ने फिर किया भारत का अपमान, हथकड़ियों में भेजे प्रवासी…
दिल्ली-NCR नांगलोई में रहा भूकंप का केंद्र
अमेरिकी संस्था- यूएसजीएस ने भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की पुष्टि की. इसके मुताबिक लोगों ने सोमवार तड़के भूकंप के झटकों की सूचना दी. धरती में कंपन के बाद भूकंप की पुष्टि सिस्मोलॉजिस्ट से भी कराई गई.भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के करीब रहा.
ALSO READ : महाकुम्भ में उमड़ी भीड़, संगम स्टेशन 28 फरवरी तक बंद…
दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली पुलिस ने भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करने की भी बात कही है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उम्मीद है आप सभी सुरक्षित होंगे.
1990 से आ रहा भूकंप…
दिल्ली और आसपास के इलाकों में 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों पर भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने कहा, ‘…भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास था जहां पर 2007 में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. उस क्षेत्र में 1990 से भूकंप आ रहे हैं… वह भूकंपजन्य क्षेत्र है… सावधानियां लेना जरूरी हैं…’