नई दिल्ली: भारत अमेरिका के साथ अपने सम्बन्ध मधुर करने की बात कर रहा है लेकिन अमेरिका भारत का लगातार अपमान कर रहा है. इसी बीच अमेरिका ने एक बार फिर अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है.
इस बार भी अमेरिका पर भारतियों पर हथकड़ियां और बेड़ियाँ लगाने के आरोप लगे है. इस बार अमेरिका से लौटे प्रवासी का दावा है कि उन्हें भारत पहुँचाने तक जंजीर से बाँध के रखा गया.
जंजीरों में जकड़ रहा अमेरिका…
अमेरिका से वापस आए भारतीय प्रवासियों ने बताया कि, अमेरिका से डिपोर्ट किए जानें के बाद उन्हें पूरे सफर में जंजीरों से बांध के रखा गया. इतना ही नहीं बाथरूम तक जानें में भी उन्हें जंजीरों में बांध रखा गया. इतना ही नहीं अमृतसर में एक बार फिर अमेरिका से आए प्रवासी को लेकर आए विमान में इस बार 116 यात्री सवार थे.
ALSO READ : बरेका खेल संघ द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
भारत आया दूसरा विमान…
बता दें कि, इससे पहले अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतियों को लेकर अमृतसर आया था. इस विमान में करीब 104 यात्री आए थे. जिसमें पंजाब, गुजरात और यूपी के लोग सवार थे वहीँ, अब इस बार यूएस का विमान 116 यात्रियों को लेकर भारत आया है.
ALSO READ : भारत को अमेरिका से झटका ! Musk ने रोका भारत का 182 करोड़ रुपये…
राज रात तक आएगा तीसरा विमान…
जानकारी मिल रही है कि, अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर आज रात अमेरिका से तीसरा विमान पंजाब के अमृतसर में लैंड करेगा जिसमें करीब 156 अवैध प्रवासी भारतीय को लेकर आएगा. बताया जा रहा है कि इस विमान में ज्यादातर लोग गुजरात के होंगे.