भूलकर भी ना करें ये गलतियां, मां लक्ष्मी छोड़ देंगी साथ

0

मां लक्ष्मी धन और वैभव देने वाली देवी मानी जाती हैं. महालक्ष्मी की कृपा जिस मनुष्य पर बरस जाए उसकी किस्मत बदल जाती है. पल भर में वह रंक से राजा बन जाता है. वहीं अगर मां लक्ष्मी रूठ जाएं तो राजा को रंक बनते देर नहीं लगती है. हर कोई चाहता है कि जीवन में कभी सुख-समृद्धि कम न हो. तिजोरी पैसे से भरी रहे और जीवन विलासिता से बीते. लेकिन जाने-अनजाने कई ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से मां महालक्ष्मी घर में कदम तक नहीं रखती हैं. इसीलिए कई ऐसे काम हैं जिनको जीवन में भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

1-किचन में रखे बर्तनों का धन कनेक्शन

घर की किचन में रखे झूठे बर्तन दरिद्रता की वजह बनते हैं.शास्त्रों में कहा गया है कि झूठे बर्तन किचन में फैले नहीं रहने चाहिए. लेकिन आमतौर पर घरों में रात को झूठे बर्तन सिंक में ही छोड़ दिए जाते हैं और सुबह उनको साफ किया जाता है. इस तरह का कार्य करने वालों के घरों में मां लक्ष्मी कभी भी नहीं टिकती हैं.

2-इस समय साफ-सफाई से आएगी बर्बादी

जिन घरों में सूर्यास्त के बाद साफ सफाई की जाती है और झाड़ू लगाकर कूड़ा बाहर निकाल दिया जाता है, मां लक्ष्मी ऐसे लोगों से नाराज रहती हैं. माना जाता है कि झाड़ू में महालक्ष्मी वास करती हैं. इसीलिए जो लोग सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाते हैं उनके घर को झोड़कर मां लक्ष्मी चली जाती हैं.अगर शाम को झाड़ू लगानी भी पड़े तो कूड़ा बाहर कभी न फेंकें.

3-सोने का ये नियम लाता है दरिद्रता

शास्त्रों के मुताबिक रात को सोना और सूर्योदय से पहले उठना सबसे उत्तम माना गया है. लेकिन आजकल भी भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग रात को जागते हैं और दोपहर तक सोते रहते हैं. कुछ लोग आलस्य की वजह से भी ऐसा करते हैं. ऐसा करने वालों से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में नहीं रहती हैं.

4-इस जगह पर कूड़ा-कचरा रखना गलत

घर की उत्तर दिशा में कभी भी कूड़ा और कचरा नहीं रखना चाहिए. शास्त्रों के मुताबिक इस दिशा में मां लक्ष्मी और कुबेर देवता का वास होता है. इस दिशा में कभी भी कोई बेकार सामान नहीं रखना चाहिए. उत्तर दिशा को हमेशा साफ रखना चाहिए वरना मां लक्ष्मी और कुबेर देवता नाराज होकर घर से चले जाते हैं.

5-तिजोरी को झूठे हाथ से भूलकर भी न छुएं

भूलकर भी घर की तिजोरी को झूठे हाथ से नहीं छूना चाहिए. तिजोरी वह जगह है जहां मनुष्य अपनी मेहनत की कमाई को रखता है, यहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. जो लोग झूठे हाथों से तिजोरी को छूते हैं उनसे माता नाराज हो जाती हैं और उस जगह पर ज्यादा समय तक नहीं टिकती हैं.

ये हैं धन से जुड़े अचूक उपाय…

-मां लक्ष्मी की कृपा अगर पानी है तो शुक्रवार का व्रत सबसे फलदायी है. इस व्रत को सच्चे मन से रखने पर मां अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.

-मां लक्ष्मी की पूजा के समय उनको कमल का फूल चढ़ाएं और उनको सफेद मिठाई जैसे रबड़ी या खीर का भोग लगाएं.

-शुक्रवार को काली चीटी को आंटे की मीठी पंजीरी खिलाएं. इससे जिंदगी में आ रही पेरशानियां कम होती हैं और मां लक्ष्मी अपना आशीर्वाद देती हैं.

-मां लक्ष्मी का पसंदीदा पौधा यानी कि मोरपंख का पौधा घर में लगाएं. इससे बरकत आने लगेगी. माना जाता है कि इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ होता है.

-घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की फोटो जरूर रखें और रोजाना नियम से उनकी पूजा करें.इससे रुपए -पैसे की कमी घर में नहीं होगी.

-घर को हमेशा साफ सुथरा रखें और किचन में रात को झूठे बर्तन न छोड़ें, इससे मां लक्ष्मी अपनी कृपा बनाए रखती हैं.

Also Read: जानिए क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा, क्या है इसके पीछे का इतिहास और मान्यता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More