CBI Action: सीबीआई ने पीडीडीयू रेल मंडल में पदोन्नति में रिश्वतखोरी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की इस कार्रवाई में मंडल रेल कार्यालय पर छापेमारी कर तीन रेलवे अधिकारियों को धर- दबोचा है. जिनके पास से करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि बरामद की गई है.
बताय जा रहा है कि, हाल ही में 15 से 16 कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया था, जिसमें कार्मिक विभाग ने एक बड़ा घोटाला करते हुए इन सभी कर्मचारियों से 30-30 हजार रुपये की वसूली की गई थी. जिसकी भनक लगते ही सीबीआई टीम ने इस घोटाले मामले का भंड़ाफोड़ करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है.
एक्शन लेने के बजाय चुप्पी साधे बैठा रहा मंडल रेल
प्रमोंशन के सिलसिले में धड़ल्ले से हुई रिश्वतखोरी की खबर मंडल रेल प्रबंधक को तक थी, जिसने एक्शन लेने के बजाय चुप्पी साधना जरूरी समझा. वहीं एक्शन में आई जांचीय सीबीआई ने कार्रवाई कर नो लोको पायलटों को अपनी हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: मायावती बोलीं, मुस्लिमों के साथ सौतेला रवैया कर रही केंद्र सरकार
इसी के साथ ही सीबीआई ने पीडीडीयू मंडल रेल कार्यालय पर भी शिकंजा कसते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया. वहीं इस सिलसिले में 35 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों से डीआरएम ऑफिस में पूछताछ की गई है. बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम की इस कार्रवाई के बाद से मंडल रेल कार्यालय में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई टीम की बड़ी कार्रवाई
वहीं पीडीडीयू नगर की शिकायत के बाद से रिश्वतखोरी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई टीम अपने एक्शन में है. जिसके चलते वो दूसरे मंडलों पर भी कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.