Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी सचिन को धर-दबोचा है. पकड़ा गया आरोपी बहादुरगढ़ के गांव खैरपुर का निवासी है.बता दें कि हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की कुछ दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी. उनका शव बीते 1 मार्च को रोहतक हाईवे के पास एक सूटकेस में पड़ा मिला था जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं देर रात नागलोई थाने में हत्यारे ने सरेंडर किया है जिसके बाद से रोहतक पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे अपनी कस्टेडी में ले लिया है.
आरोपी के पास से बरामद हुआ ज्वेलरी
दरअसल, हत्याकांड मामले की छानबीन में जुटी पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का हत्यारा सचिन इस वक्त पुलिस कस्टडी में है. उसके पास से मृतक हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में हत्यारे ने बताया कि साजिशों के तहत हिमानी की हत्या उसके घर पर की गई थी. इसके बाद उसके शव को एक सूटकेस के माध्यम से ठिकाने लगा दिया गया था. शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आरोपी के खुलासे की पड़ताल कर रही पुलिस
वहीं आरोपी ने पुलिस कस्टड़ी में बताया कि, 22 साल की हिमानी जो हरियाणा के रोहतक के विजय नगर की निवासी थी जिससे वो काफी समय से एक रिलेशनशिप में रह रहा था. अब सवाल ये उठता है कि रिलेशनशिप में होने के बाद भी हत्या की घटना को अंजाम क्यों दिया गया.
यह भी पढ़ें:फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी आज, जानें आज का पंचांग
इस बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने कहा कि हिमानी उससे आयेदिन अधिक पैसों की डिमांड करती रहती थी. ऐसे में पुलिस का मानना है कि शायद आरोपी पैसों की डिमांड से परेशान होकर हिमानी को मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की बात को सच ना मानते हुए मामले की तह तक जाने की जांच-पड़ताल कर रही है.