प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को हाल फिलहाल में कई परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलने वाला है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स का क्या महत्व है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या अच्छी खासी होती है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स का विशेष महत्व देखते हुए इसकी तैयारी बेहतर ढंग से करनी बेहद जरूरी है।
इसलिए हम लाए हैं करेंट अफेयर्स जो आपकी तैयारी में मददगार साबित हो सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न :
प्रश्न 1 – हाल ही में किसे उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया है ?
उत्तर – शौकत मिर्जियोयेव
प्रश्न 2 – “हर घर दस्तक” अभियान किससे संबंधित है ?
उत्तर – COVID-19 टीकाकरण
प्रश्न 3 – हाल ही में किसने “गो ग्रीन” योजना शुरू की है ?
उत्तर – भूपेंद्र पटेल
प्रश्न 4 – किसने 14वें “शहरी गतिशीलता सम्मेलन” 2021 का उद्घाटन किया है ?
उत्तर – हरदीप सिंह पुरी
प्रश्न 5 – किसने लेह में पहले “लद्दाख पक्षी महोत्सव” का उद्घाटन किया है ?
उत्तर – ताशी ग्याल्टसन
प्रश्न 6 – फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी का नाम बदलकर क्या कर दिया है ?
उत्तर –META
प्रश्न 7 – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है ?
उत्तर – 3 वर्ष
प्रश्न 8 – अमेरिका ने 12वीं सदी की नटराज की कांस्य प्रतिमा सहित निम्न में कितनी बहुमूल्य वस्तुएं भारत को लौटा दी हैं जिनकी कीमत लगभग 110 करोड़ रूपए है ?
उत्तर – 248 वस्तुएं
प्रश्न 9 – हाल ही में केंद्र सरकार का “SWAMIH निवेश कोष” चर्चा में था, यह निवेश कोष किस मंत्रालय से जुड़ा है ?
उत्तर – वित्त मंत्रित्व
प्रश्न 10 – NCRB Report के मुताबिक, आत्महत्या के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न 11 – भारतीय फिल्म को 94वें “अकादमी पुरस्कार” (ऑस्कर) 2022 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर – सरदार उधम
प्रश्न 12 – 29 अक्टूबर 2021 को मनाए गए विश्व सोरायसिस दिवस (World Psoriasis Day) की वैश्विक थीम क्या थी ?
उत्तर – “Not Alone”
यह भी पढ़ें: 27 अक्टूबर 2021 : प्रतियोगी परीक्षाओं में होना है पास तो करेंट अफेयर्स के इन प्रश्नों का करें अभ्यास
यह भी पढ़ें: 18 अक्टूबर 2021 : प्रतियोगी परीक्षाओं में होना है पास तो करेंट अफेयर्स के इन प्रश्नों का करें अभ्यास