कोरोना के चलते CM योगी का एक और बड़ा आदेश, सभी बूचड़खाने 3 दिन के लिए बंद
कोरोना वायरस का प्रकोप को रोकने की कोशिश में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी बूचड़खानों को अगले तीन दिन के लिये बंद करने का आदेश दिया है
कोरोना वायरस का प्रकोप को रोकने की कोशिश में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी बूचड़खानों को अगले तीन दिन के लिये बंद करने का आदेश दिया है। Corona slaughterhouses
राज्य के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी बूचड़खानों को रविवार से अगले तीन दिनों तक बंद रखने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Corona slaughterhouses : सीएम योगी के खास निर्देश-
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं। कुछ मंत्रियों के भी इससे संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर सीएम योगी ने जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा, ‘अगर बेहद जरूरी हो तो मंत्री ना मिलें। जनता दरबार में भी अभी ना जाएं मंत्री और संक्रमण की आशंका से खुद को आइसोलेशन में रखें।’
दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान-
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहद सतर्क हो गई है। सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से 35 लाख मजदूरों को 1000 रुपये प्रति व्यक्ति देगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिहाड़ी मजदूरों को एक एक हजार रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही चिन्हित 20.37 लाख मजदूरों (रिक्शा, खोमचे वालों, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वाले) को भी 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
इसके अलावा रेहड़ी खोमचों वालों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल मुफ्त देंगे। साथ ही अप्रैल मई की पेंशन अप्रैल महीने में ही देंगे।
यह भी पढ़ें: UP में कोरोना : दिहाड़ी मजदूरों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग के बीच लखनऊ से आई अच्छी खबर