लोकसभा चुनाव 2019 के छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार जोर पर है। इस बीच चंदौली में गठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि देश बचाने के लिए मोदी को हटाना बहुत ज़रूरी है।
नरेंद्र मोदी को टारगेट करते हुए चौधरी अजीत सिंह ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या आज देश को चौकीदार चाहिए? हमें तो प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी ठोकर मारो कि मोदी सीधे नागपुर में जाकर गिरे।
पीएम मोदी पर कसा तंज-
जनसभा को संबोधित करते हुए रालोद के प्रमुख ने कहा कि मोदी दिन में तीन बार सूट बदलता है, सत्तर करोड़ का खर्चा है मोदी के कपड़ों पर। मोदी मुफ्त की खाता है, दुनिया घूमता है और सवाल पूछो या ज़िम्मेदारी की बात करो तो कहता है, ‘मैं तो फ़कीर हूँ!’।
‘झूठों की सरकार’-
चंदौली में पीएम मोदी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की छाती छप्पन इंच की है मगर दिल एक इंच का भी नहीं है। गरीब के लिए मोदी के दिल में ज़रा-सी भी जगह नहीं है।
अंत में चौधरी अजीत सिंह ने कहा, ‘तख़्त बदल दो, ताज बदल दो, इन झूठों की सरकार बदल दो’।
यह भी पढ़ें: मायावती का दावा, इस बार ‘नमो-नमो’ की छुट्टी होना तय
यह भी पढ़ें: लखनऊ गठबंधन प्रत्याशी के लिए ‘शत्रुघ्न सिन्हा एंड फैमिली’ मांगेगी वोट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)