जब इस ‘न्यूज एंकर’ ने गीत गाकर बांध दिया समां
आपाधापी भरे पत्रकारिता के क्षेत्र में कहीं अगर सुकून का पल मिलता है तो वो है अपने परिवार औऱ अपनों के बीच..ऐसा ही एक मौका न्यूज एंकर (anchor ) को मिला जब उसकी बेटी ने गाने की फरमाइश की तो …समां बंध गया, हम बात कर रहें है रिचा अनिरुद्ध की जब वो एक मां के रुप में दिखीं। जैसे ही उन्होंने लग जा गले …गीत गाना शुरु किया तो पूरी महफिल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।
also read : मुंबई में रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी पर फेंका गया जूता
जब एक न्यूज एंकर ने बिना कोई म्यूजिक और इंस्ट्रूमेंट के गीत गाना शुरु किया तो महफिल में बैठे लोग भी खुद को गुनगुनाने से रोक नहीं पाए। हम बात कर रहे है न्यूज एंकर रिचा अनिरुद् की। वैसे तो ये नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। क्योंकि ये नाम मीडिया के क्षेत्र में बहुत जाना माना नाम है।
So I tried to sing at my nephew’s post-janeu party! Asked my daughter for support… There were no instruments, no music…Just the 2 of us 😊 pic.twitter.com/w1lLv1600w
— richa anirudh (@richaanirudh) January 24, 2018
जब बेटी ने गाने में मांगा साथ …तो रोक न पाई खुद को…
एक कार्यक्रम के दौरान जब बेटी ने मां (रिचा ) को गाना गाने को कहा था तो वो खुद को रोक ना पाई। जैसे ही रिचा ने लग जा गले ….गाने की शुरुआत की तो मानो वहां महफिल सी जम गई। वहां मौजूद सभी लोग खुद को गुनगुनाने से रोक ना पाय़े। जैसे ही गीत खत्म हुआ पूरी महफिल तालियों से गूंज उठी। इस दौरान पूरी महफिल में रिचा एक मां बेटी के अटूट प्रेम और गीत की जुगलबंदी की लोगो ने जमकर सराहना की।
जिंदगी लाईव कार्य़क्रम से मिली पहचान
31 मई 1975 में जन्मी रिचा ने श्यामशाह मेडिकल कालेज रेवा से पढाई की। उनके पिता हरीश बादल पेशे से डाक्टर है और माता रेखा गृहणी है। रिचा ने लव मैरिज की। रिचा ने 1997 में अनुरुद् थट्टे के साथ सात फेरों में बंध गई। उनकी बेटी का नाम इश्शिता है। रिचा ने करियर की शुरुआत देहरादून से की। इसके बाद आईबीएन 7 में प्राईम टाइम करने लगी। उसके बाद जिंदगी लाइव कार्यक्रम किया। रिचा अनिरुद् को आईबीएन-7 न्यूज चैनल के कार्यक्रम जिंदगी लाईव से एक नई पहचान मिली।
(ये लेख पत्रकार रिचा अनिरुद् के ट्विटर हैडल के वीडियो पर आधारित है)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)