आखिरकार लम्बे ड्रामे के बाद पी. चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में करेगी पेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लगभग 30 घंटे के लम्बे ड्रामे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद पी चिदंबरम को बुधवार देर शाम सीबीआई ने उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद सीबीआई ने की गिरफ्तारी:
हालाँकि चितंबरम ने सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने की हरसंभव कोशिश भी की और तबतक के लिए भूमिगत भी रहे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने में देरी होने और कानून के डर से भूमिगत होने के लग रहे आरोपों को देखते हुए चिदंबरम ने सामने आने का फैसला किया और तत्काल सक्रिय सीबीआइ व इडी (ED) की टीम ने उनके आवास पर पहुंचकर हिरासत मे ले लिया। वैसे गिरफ्तारी के बाद चिदंबरम को अब नए सिरे से जमानत की अर्जी लगानी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: देश में ‘गंभीर मंदी’, कुंभकरण की नींद में सोई सरकार : कांग्रेस
किस मामले में हुई गिरफ्तारी:
सीबीआई का आरोप है कि एक निजी कंपनी, जिस पर कार्ति चिदंबरम का कंट्रोल था, को इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के मीडिया हाउस से फंड ट्रांसफर हुआ था। सीबीआई का आरोप है कि कार्ति ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके आईएनएक्स को फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट क्लियरेंस हासिल करने में मदद की थी। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद ईडी ने पिछले साल इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र आ रहीं निर्मला सीतारमण, ये है मकसद
5 मई 2017 को सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोप लगाया कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान सन 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी में अनियमितताएं की गईं।