वाराणसी : बीच सड़क पर तैरने लगीं मछलियां, मची लूट

0

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने एक बेहतरीन नजारा उस वक्त देखने को मिला जब लोग सड़कों पर मछली पकड़ने में जुटे हुए थे। जिसके हाथ जितनी मछलियां आईं वह उतनी मछलियों को लेकर चलता बना।

दरअसल हुआ यू कि कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहा एक ई-रिक्शा अचानक पलट गया। ई-रिक्शा में व्यापार कैरेट में ताजी मछली लेकर बेचने जा रहा था। पानी भरे गढ्ढे में अंदाजा न होने की वजह से अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया।

इस दौरान तीन कैरेट मछलियां पानी में गिर गई। जिंदा मछलियां पानी में इधर-उधर तैरकर भागने लगीं। व्यापारी तो किसी तरह मछलियों को समेट सका मगर काफी मछलियां पानी में इधर से उधर भागते देख कुछ लोगों ने बीच सड़क पर मछलियां पकड़ना शुरू कर दिया।

वाराणसी में बाढ़ की दस्तक-

शहर के कई इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दी है। लोग अपने-अपने आशियाने को छोड़कर सुरक्षित जगह की तलाश में जुट गए हैं। सडकों पर जगह-जगह पानी जमा है। लोगो की मुश्किलें बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें: देश में ‘गंभीर मंदी’, कुंभकरण की नींद में सोई सरकार : कांग्रेस

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में आकाशीय बिजली का कहर, मौसेरे भाइयों की मौत

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More