BHU News: बीएचयू में निकाली गई भर्तियां
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. बीएचयू ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वह बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Also Read : यशस्वी जायसवाल के पहले दोहरे शतक की मदद से भारत ने बनाया 396 रन
4 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई
विश्वविद्यालय में मौजूदा पदों के लिए निकाली भर्तियां 4 मार्च तक के लिए रहेंगी. जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वह चार मार्च तक अपना निवेदन दे सकते हैं. बीएचयू के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 143 पदों पर नौकरियां निकाली गई है.
बीएचयू में फॉर्म भरने की योग्यता
जो भी उम्मीदवार बीएचयू भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता अनिवार्य है. यूआर, इडब्लूएस और ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर एक हजार रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी, महिला एवं ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
मेडिकल से संबंधित पदों पर निकाली गई है भर्ती
विश्वविद्यालय में इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (मेडिकल फैकल्टी फैकल्टी ऑफ़ डेंटल साइंस और नर्सिंग कॉलेज) में 143 टीचिंग के पदों पर बहाली के लिए भर्तियां निकाली गई है.
5 फरवरी तक बढ़ा दी गई है डेडलाइन डेट
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को बढ़ाकर 5 फरवरी तक के लिए कर दिया गया है. साथ ही उम्मीदवार अपने फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 10 फरवरी तक जमा कर सकते हैं.
5 फरवरी तक बढ़ाई गयी वैकेंसी की डिटेल
एग्जक्यूटिव इंजीनियर: 3 पद
सिस्टम इंजीनियर: 1 पद
जूनियर मेंटेनेंस इंजीनियर/नेटवर्किंग इंजीनियर: 1 पद
डिप्टी लाइब्रेरियन: 2 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 4 पद
चीफ नर्सिंग ऑफिसर: 1 पद
नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट: 2 पद
मेडिकल ऑफिसर: 23 पद
नर्सिंग ऑफिसर: 221 पद