यशस्वी जायसवाल के पहले दोहरे शतक की मदद से भारत ने बनाया 396 रन

0

विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में युवा यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने मात्र 277 गेंदों पर अपना दोहरा शतक चौके के साथ पूरा किया . जायसवाल ने 209 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर वह आउट हो गए. उनकी पारी में 19 चौके और सात छक्के शामिल रहे. वहीं यशस्वी का स्ट्राइक रेट भी 72.06 के करीब रहा, जो टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से काफी बेहतर है.

Also Read : IND vs ENG: टास जीतकर इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी

भारत की पारी 396 पर सिमटी

यशस्वी जायसवाल ने एक छोर पर खड़े होकर भारत का स्कोर 400 के करीब पहुंचा दिया. जहां अन्य खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके वहीं यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक बनाया. शुभमन गिल ने 34 रन तो रजत पाटीदार ने 32 रन का योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा मात्र 14 रन बनाकर पहले ही दिन आउट हो गए थे.

दादा के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे यशस्वी

बता दें कि दोहरा शतक बनाने वाले यशस्वी तीसरे सबसे युवा भारतीय हैं. इसी के साथ ही जायसवाल के पास पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका था. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 239 रनों की शानदार पारी खेली थी जो कि अभी तक किसी भी बायें हाथ के भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है. अगर यशस्वी 31 रनों की पारी और खेल लेते तो वह यह रिकॉर्ड तोड़ देते. बता दें कि प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर दादा ने उस मैच में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे.

2023 में किया टेस्ट डेब्यु

यशस्वी को आईपीएल 2023 के संस्करण में शानदार परफॉर्मेंस के कारण भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यु किया था जिसमें उन्होंने 171 रन की प्रभावशाली पारी खेली थी. वहीं अपने पहले दोहरे शतक की मदद से यशस्वी ने टेस्ट करियर में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए हैं. बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 609 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More