Balasore Train Accident : फ़रार नही है आमिर खान! सिग्नल इंजीनियर आमिर खान से सीबीआई कर रही पूछताछ
उड़ीसा में हुए बालासोर रेल हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई ने जांच प्रक्रिया के दौरान सोरो सेक्शन के सिग्नल इंजीनियर आमिर खान से कई बार पूछताछ की है। आज सुबह भी सीबीआई टीम इंजीनियर आमिर खान से पूछताछ कर रही है। इससे पहले जब सीबीआई आमिर खान के घर पूछताछ के लिए गई थी, तो वह घर में मौजूद नही थे। इसलिए सीबीआई ने आमिर खान के घर को सील कर दिया है।
सीबीआई को बंद मिला था घर
बता दें, सोरो में अन्नपूर्णा राइस मिल के पास स्थित आवास में आमिर खान अपने परिवार के साथ रहते थे। कल शाम जब सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची तब वो वहां नहीं थे और उनका घर बंद था। ऐसे में सीबीआई की टीम ने काफी देर तक उनके घर के पास इंतजार किया, मगर जब कोई नहीं आया तो शाम के समय टीम ने आमिर खान के घर को सील कर दिया। वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया और फिर टीम वापस चली गई।
CBI आमिर खान से कर रही पूछताछ
वहीं, आज सुबह सीबीआई की टीम आमिर खान को अपने साथ लेकर सोरो स्थित उनके घर पर आई। यहां अब सीबीआई टीम आमिर खान से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर रेलवे इंजीनियर आमिर खान ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे में एक संदिग्ध है। आमिर खान सीबीआई जांच के दायरे में हैं।
सीबीआई जांच के दायरे में आमिर खान
बता दें, 2 जून को हुए बालासोर ट्रेन हादसे की शुरुआती जांच में ये पाया गया कि इंटर लॉकिंग में छेड़छाड़ की गई थी। जिसकी वजह से ये इतना बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। इसके बाद ही हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सोरो सेक्शन के जूनियर इंजीनियर आमिर खान के पास बहानागा रेलवे स्टेशन के सेक्शन का एडिशनल चार्ज था। इसलिए सीबीआई आमिर खान को संदेह के दायरे में रखकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल जांच चल रही है।
फरार नही है आमिर खान
वहीं साउथ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी गई है कि आमिर खान फरार नहीं हैं। वह सीबीआई को जांच में सहयोग कर रहे हैं। सीबीआई उन्हें जहां बुला रही है वह वहां जा रहे हैं। सीबीआई को पता चला है कि जब सीबीआई घर गई थी तो आमिर खान की पत्नी पश्चिम बंगाल में अपने घर चली गई थी। हालांकि, आमिर को कहां से हिरासत में लिया गया है, इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सोरो सेक्शन में तैनात हैं आमिर खान
रेलवे इंजीनियर आमिर खान सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। आमिर खान के सेक्शन में सोरों, मारकोना, रानीताल और भद्रक रेलवे स्टेशन आते हैं। हादसे के दौरान आमिर खान सोरो सेक्शन में ही तैनात थे।
2 जून का हुआ था ट्रेन हादसा
गौरतलब है कि 2 जून को बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास ट्रिपल ट्रेन हादसा हुआ था। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा था। जिसमें 292 यात्रियों की जान चली गई थी। जबकि इस हादसे में एक हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। अब इस हादसे के पीछे वजह का पता लगाने के लिए सीबीआई को जांच सौंपी गई है।
Also Read : यूपी पुलिस विभाग में 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती, 15 जुलाई के बाद शुरू होगा आवेदन