देव दीपावली पर 12 लाख से अधिक दीयों से जगमग होंगे काशी के सभी घाट

गंगा महोत्सव का आगाज आज राजघाट एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर होगा

0

वाराणसी में गंगा महोत्सव का आगाज गुरुवार को राजघाट पर होगा. उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल व आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ द्वारा सायंकाल दीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा. इस अवसर पर 23 से 27 नवम्बर तक रोजाना सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी.

वही डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर गंगा महोत्सव का शुभारंभ महापौर अशोक तिवारी एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकण्ठ तिवारी द्वारा किया जायेगा. काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर आयोजित गंगा महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में 23 से 26 नवम्बर तक अपनी प्रस्तुतियों दी जायेगी.

also read : Horoscope 23 November 2023 : देवउठनी एकादशी पर पढ़े क्या कहता है आपका राशिफल 

गंगा महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में देव दीपावली 27 नवम्बर को वाराणसी के लगभग 85 घाटों पर देव दीपावली समितियों द्वारा एवं नगर निगम कुण्डों एवं तालाबों पर उनके समिति द्वारा एक साथ 12 लाख दीपक जलाये जायेगें. जिसमें 11 लाख दीपक मिट्टी के एवं 1 लाख दीपक गोबर के होगें. इस बार भी गंगा उस पार दीपोत्सव कार्यक्रम हेतु 20 सेक्टर बनाया गया है. जिसके माध्यम दीपोत्सव कार्यक्रम होना है. उसके अतिरिक्त श्री विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार एवं चेतसिंह घाट पर लेजर शो एवं क्रेकर शो आयोजन किया जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More