स्टैचू-स्टैटू खेल रहे हैं सीएम योगी : अखिलेश यादव
बचपन में आपने स्टैचू-स्टैटू का खेल खेला होगा न…अरे वहीं खेल जिसमें कई बच्चे एक दूसरे को पकड़ने का काम करते हैं और जैसे ही कोई पकड़ने के लिए आता है तो बच्चा बड़ी चालाकी से दूसरे को स्टैचू बोल कर निकल जाता है।
विकास गति का दूसरा नाम होता है, और गति से प्रगति होती है, पर सिर्फ़ राजनीति करने वाली भाजपा सरकार ने विकास के हर काम को किसी-न-किसी बहाने रोक दिया है. ये सरकार की बचकानी हरकत है, जैसे बच्चों का वो खेल याद करें जिसमें वो किसी को चलते-चलते अचानक रोक देते हैं, सरकार वही कर रही है. pic.twitter.com/gc3AgPiAxj
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2018
कुछ ऐसा ही खेल सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता के साथ खेल रहे हैं। प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर ट्वीट करके हमला बोला है।
प्रदेश में विकास की पटरी से उतरकर योगी सरकार राजनीति का खेल खेल रही है। प्रदेश में न तो विकास दिखाई दे रहा है और न ही प्रगति।
Also Read : ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो
विकास के नाम पर योगी सरकार बचकानी हरकतें कर रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि विकास गति का दूसरा नाम होता है, और गति से प्रगति होती है, पर सिर्फ राजनीति कर रही है। अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा सरकार ने विकास के हर काम को किसी न किसी बहाने से रोक दिया है। ये सरकार की बचकानी हरकत है, जैसे बच्चों का वो खेल याद करें जिसमें वो किसी को चलते चलते अचानक रोक देते हैं, ठीक उसी तरह योगी सरकार भी यही कर रही है।
अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर टांग अड़ाते रहे योगी
अखिलेश सरकार में शुरू कराए गये कई जनता के हित और विकास कार्यों को योगी सरकार ने बीच में ही रूकवा दिया। गौरतलब है कि अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल तमाम विकास कार्यों पर अड़ंगा लगाते रहे हैं। पुलिस मुख्यालय गोमती के किनारे बनना था, इसे भी योगी सरकार ने नहीं बक्शा। चाहे वो गोमती रिवर फ्रंट हो या कैंसर अस्पताल व स्टेडियम इनके जैसे तमाम विकास कार्यों पर योगी सरकार ने ब्रेक लगा कर जांच बैठा दी है। जेपीएनआईसी का भी नाम इसी लिस्ट में शुमार है और न जाने कितने ही ऐसे कार्य हैं जिनमें योगी सरकार ने टांग अड़ा दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)