11 जून को आदमी पार्टी की महारैली, अब ग्राउंड पर उतरे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री

0

लखनऊ: सर्विस विवाद मामले में सुप्रीम के आदेश को पलटते हुए बीजेपी द्वारा लगाए गए अध्यादेश के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी जवाब देने के लिए मैदान में बीजेपी के आमने-सामने है. राज्यसभा में इस अध्यादेश को रोकने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, सांसद राघव चड्ढा के साथ-साथ आप के नेते अन्य विपक्ष के नेताओ के साथ मुलाकात कर रहे है. जिसपर अब बीजेपी ने इसको लेकर जुबानी हमला बोला है. दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई विपक्षीय एकजुटता नहीं है. बल्कि, एक भ्रष्टाचारी दूसरे भ्रष्टाचारी को गले लगा रहा है. जोकि यह पूरी तरह भ्रष्टाचार का कुनबा है.

इन 8 सालों में की दिल्ली बर्बाद…

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में आप सरकार ने ऐसा कुछ नहीं जो दिल्ली की जनता के हित में हो और केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों के तौर पर याद रखा जाए. वहीं महारैली में 1 लाख लोगो को जुटाने की संभावना पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमे यह जनरी मिली है कि आम आदमी के नेता लोगों के घरों पर जा रहें है तो दिल्ली की जनता उनसे सवाल कर रही है कि दिल्ली के हर क्षेत्र में शारब की दुकाने क्यों खुल रहीं हैं. 45 करोड़ शीश महल के लिए और 8 लाख पर्दों के लिए पैसे कहां से लाए गए. इसलिए यह पूरी तरह से एक भ्रष्टाचारियों का कुनबा है. लोगों को इकट्ठा करना अब विषय नहीं है बल्कि दिल्ली की जनता ने इनके खिलाफ अपना मन बना लिया है.

आपका डोर टो डोर कैंपेन…

11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए अब दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री भी ग्राउंड पर उतर चुके हैं. जहां स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विधानसभा ग्रेटर कैलाश में घर-घर जाकर लोगों से इस रैली में आने के लिए अपील की तो दिल्ली इकाई के संयोजक और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी लोगों से इस महारैली में आने के लिए अपील करते हुए कहा कि रामलीला मैदान में एकजुट होकर केंद्र सरकार के तानाशाही के खिलाफ जवाब दीजिए. वहीं आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर इस जुबानी हमले के बाद यह स्पष्ट है के अध्यादेश मामले को लेकर दिल्ली में सियासी पारा आने वाले दिनों में और बढ़ने वाला है.

Also Read: बालासोर हादसा : मुआवजा लेने पहुंच रहें फर्जी रिश्तेदार, एक शव के दो से अधिक दावेदार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More