Crime News: अपराधों का सिलसिला थमने की बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. एक ऐसा ही नजारा दिल्ली के शाहदरा में देखने को मिला. जहां मोहम्मद ताज़ीम नाम के एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चोर के पास से 2.5 लाख रुपये की चोरी की नकदी बरामद की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
शातिर चोर पहले भी दे चुका हैं कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम
मामले की जांच पड़ताल कर रही दिल्ली की शाहदरा पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए आरोपी मोहम्मद ताजीम निवासी न्यू गोविंदपुरा, जगतपुरी, शाहदरा अली मुराद का बेटा है. वह पेशे से एक फल विक्रेता है, लेकिन, नशे की लत की वजह से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. उसके चलते अपराध जैसी कई घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 2025 का धमाकेदार गाना “आरा के ओठलाली”
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मोहम्मद
इसी के आगे पुलिस ने यह भी बताया कि, 31 जनवरी को दिल्ली के थाना फरश बाजार में गली नंबर 6ए, विश्वास नगर, शाहदरा के एक घर में आरोपी मोहम्मद गैस पाइपलाइन के सहारे घुसा था. चोरी के इरादे से घर में घुसे इस शातिर ने 7.5 लाख रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए आरोपी चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. चोरी मामले की जांच करते हुए उसे धर-दबोचा है. फिलहाल, इस मामले की जांच-पड़ताल सब-इंस्पेक्टर टिंकू के हाथ में सौंपी गई है. वहीं लोगों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि, वो दुबारा किसी अपराध को अंजाम देने से पहले दस बार सोचे.