इंडियाज गॉट लेटेंट शो की होस्ट अपूर्वा मखीजा को उनकी डर्टी कॉमेडी के कारण विवादों में घिरने के बाद एक बड़ा झटका लगा है. जयपुर में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के प्रचारकों की सूची से उनका नाम हटा दिया गया है.
अपूर्वा, जो सोशल मीडिया पर अपने बेबाक और बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में अपनी बातों को लेकर विवादों में आ गई थीं. इस विवाद के चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था. इसी बीच जब खबर आई कि अपूर्वा को राजस्थान में होने वाले प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड्स के प्रचार का हिस्सा बनाया गया है, तो इसका कड़ा विरोध शुरू हो गया.
करणी सेना समेत कई संगठनों ने किया विरोध
राजस्थान में अपूर्वा को आईफा प्रचारक बनाए जाने के बाद करणी सेना समेत कई संगठनों ने इसका विरोध किया. अपूर्वा की छवि एक डर्टी कॉमेडियन की है और इस तरह के शो से जुड़े व्यक्ति को राजस्थान जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध राज्य के प्रचार से जोड़ा जाना उचित नहीं है.
इस विरोध को देखते हुए मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया और आखिरकार राजस्थान सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा. राज्य सरकार ने विवाद को बढ़ने से पहले ही इसे शांत करने का निर्णय लिया. इसी के तहत आईफा आयोजकों ने अपूर्वा मखीजा का नाम आधिकारिक प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया.
ALSO READ: ‘India’s Got Latent’: टीवी के शक्तिमान ने यूट्यूबर रणवीर की लगाई क्लास
आईफा आयोजकों ने किया आधिकारिक ऐलान
आईफा आयोजकों की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि अब अपूर्वा मखीजा आधिकारिक तौर पर प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं. 20 फरवरी को उदयपुर में आईफा अवॉर्ड्स के लिए अपूर्वा राजस्थान के पर्यटन स्थलों का प्रचार करने वाली थीं. इसके लिए अमराई घाट, पिछोला झील और सिटी पैलेस जैसे स्थानों पर एक प्रोमो शूट किया जाना था. लेकिन बढ़ते विवाद को देखते हुए इस शूट को रद्द कर दिया गया है.
सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
हालांकि, राजस्थान सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, राज्य के पर्यटन विभाग ने ही यह फैसला लिया था. इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े विवाद और बढ़ते विरोध को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने अपूर्वा को इस इवेंट से हटाने का कदम उठाया, जिससे कि कोई बड़ा विवाद खड़ा न हो.
अपूर्वा मखीजा के खिलाफ उठा यह विवाद बताता है कि भारतीय मनोरंजन उद्योग और सामाजिक मान्यताओं के बीच तालमेल बिठाना कितना मुश्किल हो सकता है. आईफा अवॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मंच से जुड़े होने के बावजूद अपूर्वा को अपने पिछले कॉन्टेंट के कारण प्रचार से हटा दिया गया. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में अपूर्वा खुद इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं और क्या यह मामला आगे और तूल पकड़ता है या नहीं.