MahaKumbh Mela: यूपी के मशहूर मंदिरों में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ है, महाकुंभ मेले में शामिल हो रहे करोड़ों की तादात में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. ऐसे में गजब की बात तो ये है कि ये श्रद्धालु कुंभ से सीधा अपने घर नहीं, बल्की काशी से लेकर श्री राम लला के दर्शन-पूजन के लिए सीधा अयोध्या नगरी पधार रहे हैं. जहां भगवान राम लला के दर्शन करने के बाद वो हनुमानगढ़ी में भी माथा टेक रहे हैं. इन श्रद्दालुओं की आस्था इतनी गजब की है कि मंदिरों में पैर रखने की जगह भले ना मिले . लेकिन ये भक्तगण अपने प्रभु श्री राम लला का नाम लेते हुए अपने कदमों से धीरे-धीरे आगे बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि कुंभ से लेकर अयोध्या नगरी में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ की स्थिति बनी हुई है.
रामजन्मभूमि पथ पर लंबी कतार
वहीं सबसे अनोखी बात तो ये है कि, राम मंदिर का पट सुबह पांच बजे खुलते देर नहीं कि तब तक-प्रभु के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की श्री रामजन्मभूमि पथ पर लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगती हैं. इनकी भक्ति को देख राम मंदिर के पुजारी भी हैरान रह जाते है. भीड़ के कारण इन भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मगर भारी संख्या में तैनात हुए पुलिस कर्मियों को भी इस भीड़ को नियंत्रण करने में काफी मुश्किल हो रहा है. आपको बता दें, पुलिस कर्मियों की तैनाती इसलिए की गई है. ताकि सुरक्षा-व्यवस्ता के घेरे में रहकर हर श्रद्धालु बिना-धक्का-मुक्की के सही से भगवान राम के दर्श कर सकें.
श्रद्धालुओं से खचाखच भरा श्री रामजन्मभूमि
बताया जा रहा है कि, गणतंत्र दिवस से ही श्री रामलला के मंदिर में भक्तों का सैलाब हद से ज्यादा उमड़ता नजर आ रहा है. जो थमने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि कुंभ मेले के चलते भी राम लला के मंदिरों में ये भीड़ ज्यादा हो रही है. ऐसे में आज 15 फरवरी शुक्रवार को रामजन्मभूमि श्रद्धालुओं से खचाखच भरा गया. जहां पैर रखने की तक जगह न रही. गनीमत रही की भीड़ को संभालते हुए किसी तरह सभी भक्तों को प्रभु श्री राम लला के दर्शन कराया गया.