Ekta Kapoor Birthday: छोटे परदे को दी अलग पहचान, 17 की उम्र में की थी पहली नौकरी

0

लखनऊ: टीवी की दुनिया में क्रांति लाने वाली प्रोडूसर एकता कपूर आज जन्मदिन है, वह अपना 48वां जन्मदिन बना रही है. एकता कपूर बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर जीतेन्द्र की बेटी हैं लेकिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. आज अपनी मां शोभा कपूर के साथ वो बालाजी टेलीफिल्म्स नाम से प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं.

7 जून 1975 को मुंबई में एकता का जन्म हुआ. अपनी पढाई पूरी करने के बाद एकता कपूर ने एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करना शुरू किया. दरअसल एकता के जॉब करने के पीछे उनके पिता जीतेन्द्र का हाथ था. कहा जाता है, अपनी बेटी की पार्टी करने की आदत से परेशान हो कर जीतेन्द्र ने उन्हें खूब डांटा था और फिर एकता ने जॉब करना शुरू किया.

मानो या ना मानो सीरियल से की शुरुआत…

हालांकि जॉब के दौरान एकता के दिमाग में सीरियल बनाने के आईडिया आया. ‘मानो या ना मानो’ सीरियल से उन्होंने टेलीविज़न की रंगीन दुनिता में एंट्री की. जब ज़ी टीवी के लिए एकता कपूर ने कॉमेडी प्रोग्राम हम पांच बनाया तब वो महज 19 साल की थीं. लेकिन हम पांच के बाद एकता कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.

25 साल की उम्र में दिया पहला हिट सीरियल…

हालांकि 6 साल स्ट्रगल करने के बाद एकता कपूर ने ‘क्योंकि सांस भी कभी बहु थी’ स्टार प्लस पर लांच की और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एकता कपूर ने कई सालों तक अपने हर सीरियल का नाम ‘के’ अक्षर से ही शुरू किया. कहानी घर घर की, कुटुंब, कही किसी रोज, कैसा ये प्यार है, कुंडली भाग्य जैसे कई सुपरहिट शो एकता ने टीवी इंडस्ट्री को दिए.

छोड़ दिया ‘के’ का साथ…

हफ्ते में 7 दिन टीवी सीरियल ऑन एयर करने का प्रयोग भी सबसे पहले एकता कपूर ने किया. हालांकि करियर में आगे बढ़ते हुए एकता ने ‘के’ के साथ साथ बाकी शब्दों का भी इस्तेमाल किया. नागिन और पवित्र रिश्ता जैसे टीवी शोज ने एकता कपूर को ये विश्वास दिलाया कि ये जादू किसी शब्द का नहीं बल्कि उनकी सोच का है. अब सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि ओटीटी और फिल्मों की दुनिया में भी एकता धूम मचा रही हैं.

Also Read:

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More