प्रयागराज में जारी महाकुंभ ने इस साल कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. जिनमें से एक है चार्टर्ड फ्लाइट्स की लगातार बढ़ती संख्या. अब तक प्रयागराज एयरपोर्ट पर 650 से अधिक चार्टर्ड फ्लाइट्स लैंड कर चुकी हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. 11 फरवरी को एक ही दिन में 71 चार्टर्ड फ्लाइट्स के आगमन का नया रिकॉर्ड बना जो अब तक का सबसे ज्यादा है.
प्रयागराज एयरपोर्ट पर बढ़े हाई-प्रोफाइल यात्री
महाकुंभ न सिर्फ धार्मिक आस्था का महापर्व है बल्कि यह देश और विदेश के बड़े उद्योगपतियों, राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों और विदेशी मेहमानों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है. ये सभी खास मेहमान अपने निजी जेट्स और चार्टर्ड फ्लाइट्स के जरिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं.
एयरपोर्ट पर भीड़ और विशेष प्रबंध
चार्टर्ड फ्लाइट्स की संख्या में भारी वृद्धि के चलते प्रयागराज एयरपोर्ट पर भीड़ का नया नजारा देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन ने इन प्लेनों की पार्किंग और प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. यहां तक कि कुछ फ्लाइट्स को पार्किंग स्लॉट के लिए इंतजार भी करना पड़ रहा है.
सामान्य दिनों की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ भीड़
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इन दिनों जितने यात्री प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं ,उतनी संख्या में आम दिनों में पूरे महीने में भी यात्री नहीं आते . चार्टर्ड फ्लाइट्स के अलावा, स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया सहित अन्य एयरलाइंस की 300 से अधिक रेगुलर फ्लाइट्स भी यहां लैंड कर रही हैं.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भागीदारी
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी नया इतिहास रच रही है. 14 फरवरी तक 50 करोड़ से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बन चुके हैं, जो हर दिन बढ़ती जा रही है. लोग सिर्फ हवाई मार्ग से ही नहीं बल्कि ट्रेनों और सड़कों के माध्यम से भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज एयरपोर्ट बना देश का सबसे व्यस्त केंद्र
महाकुंभ के प्रभाव ने प्रयागराज एयरपोर्ट को देश के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में शामिल कर दिया है. जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में ट्रेन और सड़कों से पहुंच रहे हैं वहीं चार्टर्ड फ्लाइट्स और प्राइवेट जेट्स इस आयोजन की भव्यता को और अधिक बढ़ा रहे हैं.
महाकुंभ अब केवल आध्यात्मिक यात्रा नहीं रह गया, बल्कि यह भारत और विश्व के प्रतिष्ठित लोगों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण बन गया है जहां आस्था और भव्यता का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है.