समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने योगी सरकार को नाकाम सरकार करार देते हुए कहा है इससे कोई काम नहीं हो रहा है। अखिलेश ने कहा है कि वैसे तो योगी सरकार से कोई काम नहीं होता और जो काम किए है उसका हाल बस्ती के फ्लाईओवर की तरह है।
बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुँचाए. इस ‘ना-काम सरकार’ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है. अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए. pic.twitter.com/hX6fPQV2bD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2018
नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर हमला बोला है
अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से योगी सरकार के कामों की दर्दशा हो रही है योगी सरकार इनकी जांच के लिए आयोग बना देना चाहिए। जो योगी जी के कामों की ही कमियां गिनाएं और जांच करे। तभी इस तरह के मामलों में लगाम लगाई जा सकती है। दरअसल, अखिलेश यादव ने बस्ती में गिरे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि फ्लाईओवर में घायल होने वालों तक फौरन राहत पहुंचाएं।
Also Read : राष्ट्रपति के सम्मान में नहीं खड़े होते है योगी के मंत्री
एक के बाद एक ट्वीट किया है अखिलेश ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि भाजपा सरकार जेवर एयरपोर्ट के नाम पर लोगों के साथ धोखा कर रही है। भाजपा ग्रामीणों और किसानों को झांसा देकर उनकी जमीनों को औने पौने दामों पर खरीदना चाहती है।
जेवर एयरपोर्ट के नाम पर सरकार किसानों-ग्रामीणों को क़ानूनी-काग़ज़ी बातों का झाँसा देकर उनकी ज़मीन, एक तो बिना उनकी मर्ज़ी के और वो भी औने-पौने दाम पर हड़प लेना चाहती है. इससे किसान-गरीबों का विरोध इतना बढ़ेगा कि अगले चुनाव में अमीरों की हितैषी भाजपा ख़ुद अपनी ही ज़मीन खो बैठेगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2018
वो भी बिना उनकी मर्जी के उनकी जमीनों को हड़पना चाहती है। इससे किसान और गरीबों का विरोध बढ़ेगा और इसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में अमीरों की हितैषी सरकार भाजपा के पास खुद की जमीन भी नही होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)