आजमगढ़ में फटे एक के बाद तीन सौ सिलेंडर

0

आजमगढ़- शुक्रवार को देर रात सिलिंडरों में विस्फोट से पूरा जिला दहल गया। करीब एक के बाद एक 300 एलपीजी सिलिंडरों में विस्फोट हुए। इस विस्फोट की आवाजे कई किलोमीटर तक सुनी गई। जिसने भी यह मंजर देखा उसकी रूह कांप गई।

घटना की जानकारी पर पहुंची यूपी 100 की टीम ने आस-पास के मकान खाली कराए और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।

क्या था पूरा मामला…

यह घटना आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र की है जहां शुक्रवार की रात 300 सिलिंडर से लदा ट्रक वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान करीब 11 बजे बरदह पुरसड़ी गांव के आगे एक दूसरे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और थोड़ी देर में आग खतरनाक हो गई और ट्रक में लदे सिलिंडर में विस्फोट होने लगा।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करे ये लिंक पर..

Also Read :  राष्ट्रपति के सम्मान में नहीं खड़े होते है योगी के मंत्री

इस विस्फोट के बाद पूरा इलाका थर्रा उठा और इसकी आवाज और आग की लपटे कई किलोमीटर तक फैल गई। एक के बाद एक हो रहे विस्फोट की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो यह खौफनाक मंजर देखकर दहल उठे। इस बात की जानकारी लोगों ने तुरंत यूपी100 को दी. जिसके तुरंत बाद यूपी100 की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा।

बेहद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

यह विस्फोट इतना भीषण था कि जौनपुर -आजमगढ़ मार्ग पर आने वाली गाड़ियां भी दोनों ओर काफी दूर ही रुक गयीं। जानकारी के मुताबिक बेहद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More