श्रीश्री रविशंकर काशी में करेंगे विकासित भारत पर मंथन

दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे बनारस, बीएचयू व संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में होगा आयोजन

0

विकसित भारत आंदोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को गतिमान करने और आंदोलन को आध्यत्म से जोड़ने के लिए श्रीश्री रविशंकर काशी आ रहे हैं. चुनावी दौर में उनके आगमन और वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में सहायता करने परिकल्पना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. हालांकि चुनावी दौर में इस कार्यक्रम के कई निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं.

Also Resd: पिता के हत्या के समय की बात बताते हुए भावुक हुईं प्रियंका गांधी

आध्यात्मिक गुरू के मीडिया के जरिए बताया गया कि तीन और चार मई को श्रीश्री रविशंकर ने सांस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध प्राचीन और पवित्र शहर वाराणसी की भावपूर्ण यात्रा पर निकलेंगे. उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान अध्यात्मिक ज्ञान विकास पर चर्चा होगी. यहां विकसित भारत एम्बेसडर कार्यक्रम के प्रतिष्ठित कार्यक्रम के तहत चार गतिशील आयोजनों की मेजबानी होगी.यात्रा के दौरान गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर वाराणसी के अलग-अलग स्थानों पर परिवर्तनकारी चर्चाओं में शामिल होंगे. उनकी मीडिया के जरिए बताया गया कि तीन मई को वाराणसी में उद्घाटन यात्रा के दौरान वह शाम 4 बजे से 6 बजे तक स्वतंत्रता भवन बीएचयू में विकसित भारत युवा संसद में शामिल होंगे. सभा में 2000 से अधिक छात्र व शिक्षाविद शामिल होंगे. वह अभिनेता विक्रांत मेस्सी के साथ एक विशेष चर्चा में शामिल होंगे. इसके अलावा वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. 4 मई को वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद ललीता घाट तक नाव की सवारी और काशी विश्वनाथ कारीडोर की सैर करेंगे. इसके बाद वह सुबह 10 से 11 बजे तक त्र्यंबकेश्वर हाल काशी विश्वनाथ मंदिर में 300 से अधिक महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगे. फिर शाम 4 से 6 बजे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रमुख उद्यमियों, उद्योगपतियों, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं सहित शहर की बारह सौ से अधिक प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे. इस वह खुशी, मानसिक कल्याण और आध्यात्मिकता से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे. उनके दो दिवसीय यात्रा के अंतिम कार्यक्रम का शीर्षक ‘एन इवनिंग ऑफ म्यूजिक एंड मेडिटेशन विथ विकसित भारत एम्बेसडर‘. यह कार्यक्रम संम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में शाम 5 से 8 बजे तक आयोजित होगा.

फिल्मी कलाकार होंगे शामिल

उनकी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनसार इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग उपस्थित होंगे. इनमें विक्रांत मैसी, गुरुदास मान और अनुराधा पौडवाल जैसी हस्तियां और प्रसिद्ध गायक शामिल होंगे. इस मनमोहक शाम के दौरान वह दर्शकों के साथ जुड़ेंगे. यह जानकारी उनकी मीडिया से जुड़े लोगों के जरिए मिली.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More