Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुए रेप मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के रोने को नौटंकी बताया है. सीएम योगी ने आज मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी को गुंडा-माफिया प्यारे हैं. अयोध्या में दलित लड़की के साथ दरिंदगी के मसले पर उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि कल की घटना में कोई इनका आदमी होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर अयोध्या सांसद…
बता दें कि आज दलित बेटी के साथ हुए रेप मामले में एक प्रेससवार्ता करते हुए अयोध्या सांसद फूट- फूट कर रोने लगे. उन्होंने रोते हुए सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की. अब सीएम योगी आदित्यनाथ का इस पर करारा हमला सामने आया है. अयोध्या में तीन दिन से गायब युवती की लाश नग्न अवस्था में मिलने के बाद राजनीति तेज हुई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पोस्ट के बाद अब अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इस मामले में मोर्चा खोला.
मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद…
मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद के बेटे को उम्मीदवार बनाए जाने पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि इसी कारण मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव बन गया है. एक ओर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच खड़े हैं. वहीं, विपक्षी उम्मीदवार परिवारवाद का प्रतीक है.
ALSO READ : हाय रे सरकार… प्रेसवार्ता में रोए अयोध्या सांसद…
अयोध्या-कन्नौज की घटना का जिक्र…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर की जनसभा में अयोध्या में मोइद खान और कन्नौज में नवाब सिंह यादव के रेप मामले का जिक्र करते हुए हमला बोला. दोनों का जुड़ाव समाजवादी पार्टी से रहा है. सीएम योगी ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान को लेकर सपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.
ALSO READ : भारतीय महिला टीम ने जीता U-19 का विश्वकप ख़िताब …
अयोध्या घटना की जांच की बात
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में हमारी दलित बेटी के साथ घटना घटित हुई है. हमारी सरकार जांच करा रही है. निचले स्तर तक जांच होने दीजिए. असलियत सामने आ जाएगा. उन्होंने अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने की घटना पर हमला करते हुए कहा कि जो नौटंकी आज कर रहे हैं, देखिएगा उसमें भी कोई न कोई समाजवादी पार्टी का दरिंदा निकल आएगा.