UP News: यूपी के संभल से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर स्थित जामा मस्जिद की अब सूरत बदलने वाली है. जी हां, इस जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है. दरअसल संभल के जामा मस्जिद के मामले में आज बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की. इस सुनवाई से कुछ दिन पहले जामा मस्जिद की पेंटिंग को लेकर याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मस्जिद की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए उसकी सजावट, रंगीन लाइटों के साथ-साथ उसकी पुताई कराने का आदेश दिया है.
8 अप्रैल को होगी संभल मामले की अगली सुनवाई
संभल मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एएसआइ और सरकार से सवाल-जवाब करते हुए पूछा कि, अगर मस्जिद कमेटी ने 1927 के करार का उल्लंघन किया तो ऐसे में करार निरस्त करने का नोटिस क्यों नहीं दिया गया और तो और राष्ट्रीय धरोहर के संरक्षण का अधिकार होने के बाद भी ASI ने अपनी ड्यूटी पूरी क्यों नहीं की ? इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला संरक्षित रखते हुए इस मामले पर सुनवाई को टाल दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होनी है.
मस्जिद इंतेजामिया कमेटी ने की मस्जिद के मरम्मत की मांग
दरअसल, मस्जिद इंतेजामिया कमेटी ने एएसआइ से रमजान पर्व को देखते हुए जामा मस्जिद में सफेदी से लेकर मरम्मत लाइटिंग कराने की अनुमति मांगी थी. इसको लेकर एएसआइ ने साफ इंकार कर दिया था जिसके बाद ये मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट जा पहुंचा. जहां दायर की गई याचिका के दौरान कोर्ट ने एएसआइ की तीन सदस्यीय समिति से रिपोर्ट की मांग की थी जिसने ये कहा था कि साफ सफाई कराई जा सकती है लेकिन सफेदी और मरम्मत की जरूरत नहीं है, जिस पर कोर्ट ने हामी भी भर दी थी.