Politics news: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई उनके घर के साथ-साथ 14 अन्य ठिकानों पर भी की गई है. ईडी की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. भूपेश बघेल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है.
जानिए ईडी ने क्यों की कांग्रेस नेता के घर पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल आरोपी पाए गये. जिसकी भनक लगते ही प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर जा धमक पड़ी और छानबीन करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की ईडी ने भूपेश बघेल के साथ-साथ उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी रेड डाली. इस मामले को देखते हुए बघेल के घर पर कांग्रेस नेताओं की भीड़ लग गई.
यह भी पढ़ें: महिला समृद्धि योजना पर सियासत, दिल्ली सीएम ने आतिशी की बोलती की बंद
मीडिया कर्मियों के कवरेज पर लगी रोक
वहीं ईडी कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर घटनास्थल में मौजूद सीआरपीएफ जवानों से बहस कर बैठे. इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं ने उस वक्त भी जमकर हंगामा किया. जब इस मामले में मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से साफ मना कर दिया गया था. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ईड़ी ये कार्रवाई झूठ-मूठ में कर रही है, यहीं कारण है कि मीडिया को तक कवरेज करने से रोक दिया गया है. ताकि किसी प्रकार की सच्चाई जनता के सामने ना आ जाए.