योग गुरु बाबा राम देव ने राम मंदिर को लेकर रविवार को बयान दिया है। रामदेव ने कहा कि राम मंदिर के लिए अब और इंतजार नहीं होता। रामदेव यूपी के मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ने कहा कि भगवान राम देश के करोड़ों के दिलों में बसने वाले है। खुद भगवान राम को उनके स्थान के लिए और इंतजार कराना ठीक नहीं।
जयराम ठाकुर के साथ योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे
मुजफ्फरनगर के गांव भैसानी में एक विवाह समारोह में शामिल होने आज दोपहर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां प्रेस से दूरी बनाए रखी, वही बाबा रामदेव राम मंदिर के निर्माण को लेकर तल्ख नजर आए।
बाबा रामदेव ने कहा कि मंदिर मुद्दा हमारे पुरखों की विरासत का सम्मान है। राम हिंदू और मुसलमानों के पूर्वज थे। दुनिया में जब कोई धर्म नहीं था, तब से राम का नाम इस धरती पर है। देा सौ वर्ष मुकदमा चल चुका है। अब तो लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है।’
Also Read : Video : ऐसा क्या हुआ की BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर अब और इंतजार नहीं हो सकता। अब तो सिर्फ एक ही रास्ता बचा है कि मंदिर का निर्माण होना चाहिए। इस देश में राम का कोई विरोध नहीं कर रहा।
उन्होंने कहा कि कोर्ट से भी उम्मीदें धुंधली हो चुकी है, हद से ज्यादा मुद्दे को दबाया जा रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि संतो को चाहिए कि संसद पर दबाव बनाएं जिसके चलते कानून बने और मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो सके।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)