Yana Mir News: ब्रिटीश संसद में पत्रकार के भाषण में गूंजा भारत का जयघोष

कहा- 'मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं, जो भाग जाऊंगी, मैं अपने देश भारत में आजाद हूं',

0

Yana Mir News: जम्मू कश्मीर में आज आम लोग खुश हैं, वही दूसरी तरफ पाकिस्तान की स्थिति इसके विपरीत है और सोचनीय बनी हुई है. जम्मू-कश्मीर के एक पत्रकार का इसका खुलासे का एक वक्तव्य सामने आया है. भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की पत्रकार याना मीर ने ब्रिटिश संसद भवन में एक कार्यक्रम में अपने भाषण से सभी को हैरान कर दिया. उन्होने कहा कि, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षित महसूस करती है, इसलिए वह “मलाला” नहीं बनेगी क्योंकि जम्मू कश्मीर में वे काफी सुरक्षित महसूस करती है.

इस कार्यक्रम का आयोजन जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर, यूके (JKSCS) ने किया था, जो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘X’ पर खुद को ‘जम्मू और कश्मीर के अध्ययन के लिए समर्पित एक थिंक-टैंक’ बताता है, इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम ‘संकल्प दिवस’ के उपलक्ष्य में ब्रिटिश संसद भवन में आयोजित किया गया था.

विविध पुरस्कारों से सम्मानित हुई याना

इस कार्यक्रम के दौरान याना ने एक मुख्य भाषण दिया और विविधता राजदूत पुरस्कार प्राप्त किया है. इस दौरान याना ने कहा है कि, “मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं,” मैं कश्मीर में सुरक्षित हूँ, जो भारत का हिस्सा है, और आजाद हूँ. मैं यह स्पष्ट तौर पर कह सकती हूं कि,मुझें कभी भी अपने देश से भागा नहीं पड़ेगा.” इस वक्तव्य को सामने आए वीडियो में सुना जा सकता है.

आपको बता दें कि पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को तालिबान ने लड़कियों को स्कूल जाने से रोकने के बाद उनके गृहनगर में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद यूसुफजई ने पाकिस्तान छोड़कर मानवाधिकारों और लड़कियों की शिक्षा की आवाज उठाने वाली एक वैश्विक आइकन बन गईं.

Also Read: Ameen Sayani Death: नहीं रहे आवाज के जादूगर अमीन सयानी….

भाषण में भारतीय सेना की प्रशंसा

अपने भाषण के दौरान मीर ने भारतीय सेना के प्रयासों की भी प्रशंसा की है, जो युवाओं को हिंसा छोड़ने में मदद करते हैं और उन्हें खेल और शिक्षा में अवसर प्रदान करते हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के भारत के अधिकार पर लोगों ने ब्रिटिश संसद भवन में ‘संकल्प दिवस’ कार्यक्रम में जोर दिया. जेकेएससी ने बताया कि, ”कार्यक्रम में 100 से अधिक गणमान्य लोग शामिल हुए. उपस्थित लोगों में यूके संसद के सदस्य, स्थानीय पार्षद, सामुदायिक नेता और बहुत कुछ शामिल थे. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले यूके के सांसद बॉब ब्लैकमैन, थेरेसा विलियर्स, इलियट कोलबर्न और वीरेंद्र शर्मा थे.”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More