Ameen Sayani Death: नहीं रहे आवाज के जादूगर अमीन सयानी….

बिनाका गीतमाला से चर्चित रहे आरजे अमीन सयानी

0

Ameen Sayani Death: आज से पहले भी कई बार मौत की खबर से चर्चा में रहे मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है. हालांकि, इस खबर पर पहले कुछ लोगों को यकीन नहीं हुआ है क्योंकि ऐसे खबर कई बार सामने आ चुकी है. लेकिन आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है. उन्होंने बताया है कि बीती रात अमीन सयानी ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली है.

बता दें कि, सयानी रेडियो/विविध भारती के मशहूर अनाउंसर व टॉक शो होस्टर थे. उनके बेटे राजिल सयानी ने आगे कहा है कि, “उनके पिता अमीन सयानी को शाम 6 बजे अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें फौरन दक्षिण मुम्बई स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज करने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.”

कौन थे अमीन सयानी ?

21 दिसंबर 1932 को मुंबई में अमीन सयानी का जन्म हुआ था. उनका पहला काम एक अंग्रेजी प्रेजेंटर था, लेकिन आजादी के बाद उन्होंने हिंदी में काम करना शुरू किया था. माना जाता है कि अमीन सयानी को 1952 में प्रसारित शो गीतमाला से प्रसिद्धि मिली थी. लंबे समय तक चला, चार्ट-टॉपिंग हिट्स वाला यह कार्यक्रम दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ था. यह शो 1952 से 1994 तक निरंतर प्रसारित हुआ था. फिर 2000-2001 और 2001-2003 में कुछ नाम बदलकर फिर से शुरू किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी को हाई ब्लड प्रेशर सहित कई अन्य बीमारियों के शिकार थे. यह भी कहा जाता है कि, पिछले 12 साल से उन्हें पीठ दर्द की शिकायत थी. यही कारण था कि उन्हें चलने के लिए वॉकर लगाना पड़ा था. इन सबके बीच, मंगलवार की शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद उनका निधन हो गया. यह भी जानकारी है कि उन्होंने करीब 19,000 जिंगल्स की आवाज़ दी है, जो उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करता है.

Also Read: Bihar: नहीं रहे पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र दयाल श्रीवास्तव

दक्षिण मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

उन्होंने भूत बंगला, तीन देवियां, कत्ल जैसी फिल्मों में बतौर अनाउंसर काम किया था. साथ ही रेडियो पर सितारों पर आधारित उनका शो, “S Kumars’ Film Match,” भी बहुत लोकप्रिय हुआ करता था. वहीं अब खबर है कि, अमीन सयानी का अंतिम संस्कार गुरुवार को दक्षिण मुंबई में हो सकता है, हालांकि, इससे संबंधित कोई आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं मिली है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More