कोरोना के कहर से काशी की जनता त्राहिमाम कर रही है. अस्पताल से लेकर श्मशान घाटों पर चित्कार सुनाई पड़ रहा है. बावजूद इसके कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बेपरवाह बने हुए हैं. ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे की ओर से खास मुहीम चलाई जा रही है. इसी के मद्देनजर मंडुआडीह स्टेशन पर एक अजीबोगरीब तस्वीर को देखने को मिली. यहां ‘कोरोना वायरस’ के साथ ‘यमराज’ घूमते हुए नजर आए.
नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया जागरूक
हाथ में गदा और काले कपड़े पहन यमराज कोरोना वायरस के साथ स्टेशन पर बैठे लोगों से बातचीत करने लगे. बातचीत का ये वीडियो वायरल हुआ है जो अब शहर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया. नाटक के माध्यम से यात्रियों को मास्क लगाने,शारारिक दुरी, सेनेटाइजर का बराबर का प्रयोग करना बताया जा रहा था.
अपने गंतव्य को जाने के लिए लाइन में खड़े यात्रा करने जा रहे यात्रियों को शारारिक दूरी का पालन करने को भी कोरोना व यमराज बने युवक द्वारा बताया व समझाया गया.प्लेटफार्म न. 8 पर जब एक यात्री बिना मास्क के था तो कोरोना बने युवक यात्री को मास्क न पहनने का कारण पूछा और फिर जल्दी मास्क पहनने को बोला.यात्री ने कोरोना बने युवक कान पकड़ कर माफी मांगी और दुबारा ऐसी गलती न करने को कहा.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में कोरोना कर्फ्यू कैमरे की नजर से
वाराणसी में बेकाबू हो रहा है कोरोना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 15 हजार से ऊपर हो चुकी है. इस संख्या को नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है. वीकेंड लॉकडाउन के साथ ही लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]