बनारस की बेटी बनी PM MODI की निजी सचिव, जानें कौन हैं निधि तिवारी…

Nidhi Tewari: भारतीय विदेश सेवा ( IFS ) की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार इसकी जानकारी दी गई है. निधि हाल ही में PMO ऑफिस में डिप्टी सेक्ट्रेरी के पद पर तैनात थीं लेकिन अब उन्हें मोदी के निजी सचिव के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

29 मार्च को जारी हुआ आदेश…

बता दें कि 29 मार्च को जारी DoPT के आदेश में निधि तिवारी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने आईएफएस निधि तिवारी को प्रधानमंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी बनाने की मंजूरी दी है. वह वर्तमान में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.

कौन हैं IFS निधि तिवारी जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने बना लिया अपना निजी  सचिव? | Mint

2014 बैच की IFS की अधिकारी हैं निधि तिवारी…

बता दें कि निधि तिवारी 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय के कई अहम विभागों में कार्य किया है. उनकी प्रशासनिक दक्षता और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें पीएमओ में तैनात किया गया था, जहां वह उप सचिव के रूप में काम कर रही थीं.

वाराणसी की रहने वाली हैं निधि तिवारी…

गौरतलब है कि निधि तिवारी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की रहने वाली हैं. निधि तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में 96वीं रैंक प्राप्त की थी. निधि तिवारी वाराणसी के महमूरगंज की मूल निवासी हैं और यूपीएससी की तैयारी करने से पहले वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं.