महिला कांस्टेबल का शव फंदे पर झूलता मिला
बाराबंकी की हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी मोनिका का शव कमरे (room) में फंदे पर लटकता (hanging ) मिला। मृतका द्वारा आत्महत्या किए जाने आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती से छानबीन शुरू की तो वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अब जांच के बाद ही आत्महत्या का सही कारण पता लग सकता है।
जांच शुरू
जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले की मूल निवासी मोनिका 2016 बैच की सिपाही थी। करीब एक साल से कोतवाली में तैनात मोनिका कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक के निकट किराये का कमरा लेकर रह रही थी। सुबह मकान मालिक ने देखा तो पास में ही रहने वाली आरक्षी ममता पाल को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
लखनऊ से ड्यूटी करके वह एक दिन पहले ही लौटी थी। कोतवाल परशुराम ओझा का कहना है कि टीईटी की तैयारी कर रही थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
आये दिन कोई न कोई कर रहा आत्महत्या
आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों का आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन कोई न कोई पुलिसकर्मी अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा है।